- Home
- National News
- भारी बारिश से पहाड़ियां टूटकर गिरीं, जमीन में धंस गया ट्रक,असम में बाढ़ व लैंडस्लाइड की तबाही दिखातीं तस्वीरें
भारी बारिश से पहाड़ियां टूटकर गिरीं, जमीन में धंस गया ट्रक,असम में बाढ़ व लैंडस्लाइड की तबाही दिखातीं तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
यह तस्वीर मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले की है, जहां16 जून को लुमशांग पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के तहत नेशनल हाईवे- 6 के कुछ हिस्से भारी बारिश और लैंडस्लाइड से डैमेज हो गए। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया कि 18 जून तक असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।
असम के बोंगाईगांव कस्बे के बाढ़ प्रभावित इलाके में SDRF की टीम ने रेस्क्यू करके लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया।
गुवाहाटी: असम आवास और शहरी मामलों के विभाग मंत्री अशोक सिंघल ने 16 जून को गुवाहाटी में बाढ़ प्रभावित अनिल नगर क्षेत्र का दौरा किया।
यह तस्वीर असम के बक्सा जिले की की है, जहां गोलबिल गांव में बाढ़ प्रभावित पगलाड़िया नदी पर डैमेज पुल के पास लोग खड़े हुए हैं। यह तस्वीर 16 जून को ली गई।
यह तस्वीर असम के बाजली जिले की है। यहां राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के जवानों ने 16 जून को जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निवासियों को बचाया।
पूर्वोत्तर भारत में अगले 4-5 दिन फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। असम के निचले इलाकों का हाल बहुत बुरा है।