- Home
- National News
- भारी बारिश से पहाड़ियां टूटकर गिरीं, जमीन में धंस गया ट्रक,असम में बाढ़ व लैंडस्लाइड की तबाही दिखातीं तस्वीरें
भारी बारिश से पहाड़ियां टूटकर गिरीं, जमीन में धंस गया ट्रक,असम में बाढ़ व लैंडस्लाइड की तबाही दिखातीं तस्वीरें
मौसम डेस्क. दक्षिण पश्चिम मानसून(south west monsoon) पूर्वोत्तर राज्यों में तबाही मचाने लगा है। असम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश सहित पूर्वोत्तर राज्यों के बड़े हिस्से में भारी बारिश हो रही है। कई स्थानों पर बाढ़(floods in northeast india) की स्थिति और खराब हो गई है। भारत मौसम विभाग(IMD)ने अगले 4-5 दिनों में और बारिश होने का अनुमान जताया है। असम में गोलपारा जिले के आजाद नगर इलाके में भूस्खलन( landslide) के कारण एक घर गिरने से 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि दीमा हसाओ और उदलगुरी में बाढ़ के पानी में दो व्यक्ति डूब गए। इस साल राज्य में बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। IMD ने कहा कि मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मेघालय, असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों के अलावा नागालैंड और त्रिपुरा में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। असम के निचले जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज शनिवार तक के लिए बंद करा दिए गए हैं। बाढ़ग्रस्त इलाकों के लोगों की मदद के लिए 7 कैम्प और 9 राहत वितरण केंद्र खोले गए हैं। करीब 1,224 लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली है, जिनमें से 677 कामरूप महानगर क्षेत्र में हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, 13 तटबंध(embankments) टूट गए और 64 सड़कें और एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया।

यह तस्वीर मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले की है, जहां16 जून को लुमशांग पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के तहत नेशनल हाईवे- 6 के कुछ हिस्से भारी बारिश और लैंडस्लाइड से डैमेज हो गए। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया कि 18 जून तक असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।
असम के बोंगाईगांव कस्बे के बाढ़ प्रभावित इलाके में SDRF की टीम ने रेस्क्यू करके लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया।
गुवाहाटी: असम आवास और शहरी मामलों के विभाग मंत्री अशोक सिंघल ने 16 जून को गुवाहाटी में बाढ़ प्रभावित अनिल नगर क्षेत्र का दौरा किया।
यह तस्वीर असम के बक्सा जिले की की है, जहां गोलबिल गांव में बाढ़ प्रभावित पगलाड़िया नदी पर डैमेज पुल के पास लोग खड़े हुए हैं। यह तस्वीर 16 जून को ली गई।
यह तस्वीर असम के बाजली जिले की है। यहां राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के जवानों ने 16 जून को जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निवासियों को बचाया।
पूर्वोत्तर भारत में अगले 4-5 दिन फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। असम के निचले इलाकों का हाल बहुत बुरा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.