- Home
- National News
- ये हैं निर्मला सीतारमण के 'स्पेशल 6' इन्हीं ने तैयार किया है बजट, जानिए इनके बारे में सब कुछ
ये हैं निर्मला सीतारमण के 'स्पेशल 6' इन्हीं ने तैयार किया है बजट, जानिए इनके बारे में सब कुछ
- FB
- TW
- Linkdin
कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम
कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम मुख्य आर्थिक सलाहकार हैं। उन्होंने फाइनेंशियल इकोनॉमिक्स में पीएचडी की है। कृष्णमूर्ति मुख्य आर्थिक सलाहकार बनने से पहले इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में पढ़ाते थे। सुब्रमण्यम को बैंकिंग, कॉरपोरेट प्रशासन और आर्थिक नीति का एक्सपर्ट माना जाता है।
अजय भूषण पांडे:
अजय भूषण पांडे राजस्व सचिव हैं। वे 1984 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले पांडे UIDAI के सीईओ भी रह चुके हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है। अजय भूषण पांडे फरवरी के अंत में रिटायर हो जाएंगे। पांडेय पर हेल्थ और डिफेंस पर खर्च करने के लिए रेवेन्यु जुटाने और महामारी में आयकर की दर कम रखते हुए बैलेंस बनाने की जिम्मेदारी है।
टीवी सोमनाथन
टीवी सोमनाथन व्यय विभाग के सचिव हैं। उन्होंने अर्थशास्त्र में PhD की है। सोमनाथन 1987 बैच के तमिलनाडु कैडर के IAS अधिकारी हैं। इससे पहले वे विश्व बैंक में भी काम कर चुके हैं। सोमनाथन 2015 से 2017 तक प्रधानमंत्री कार्यालय में बतौर संयुक्त सचिव तैनात रह चुके हैं।
तरुण बजाज
वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव तरुण बजाज पीएमओ में भी काम कर चुके हैं। वे 1988 हरियाणा बैच के IAS अधिकारी हैं। वे आत्मनिर्भर भारत समेत तमाम पैकेज में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
तुहीन कांत पांडे
तुहीन कांत पांडे निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव हैं। कोरोना को देखते हुए इस बजट में उनकी भूमिका अहम हो जाती है। पांडे 1987 बैच के ओडिशा कैडर के IAS अधिकारी हैं। उन्हें 2019 में DIPAM का सचिव नियुक्त किया गया था।
देबाशीष पांडा
देबाशीष पांडा वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में प्रमुख सचिव हैं। बजट में वित्तीय सेक्टर से जुड़े सभी ऐलान उनके हिस्से में आते हैं। पांडा 1987 उत्तर प्रदेश बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पांडा आरबीआई के साथ मिलकर वित्तीय सिस्टम की स्थिरता सुनिश्चिकत करने के लिए काम कर रहे हैं।