पत्नी और बेटे के साथ जा रहा था शख्स, तभी हुआ ऐसा हादसा, कार काटकर निकाले गए 4 शव
| Published : Jan 07 2020, 12:44 PM IST / Updated: Jan 07 2020, 12:45 PM IST
पत्नी और बेटे के साथ जा रहा था शख्स, तभी हुआ ऐसा हादसा, कार काटकर निकाले गए 4 शव
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
13
कार के ऊपर चढ़ गई बस : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस कार के ऊपर चढ़ गई। कार के अंदर 2 महिलाएं और 2 पुरुष थे। इनकी पहचान विश्वनाथन, उनकी पत्नी गिरिजा, पुत्र सोराज के रूप में हुई। साथ में एक रिश्तेदार भी था। हादसा कोट्टायम वाईकॉम मार्ग पर चेरुमुचुडु पुल के पास हुआ।
23
कार को काटकर निकाले गए शव : बस से टक्कर के बाद कार चकनाचूर हो गई थी। शव गाड़ी में ही पड़े हुए थे। शवों को निकालने के लिए कार को काटना पड़ा। हादसे में बस में सवार 10 यात्रियों को भी चोट लगी है।
33
हादसा कोट्टायम वाईकॉम मार्ग पर चेरुमुचुडु पुल के पास हुआ।