- Home
- National News
- सुशांत की एक्स मैनेजर की मौत से जुड़ा बड़ा खुलासा, गार्ड को भेजा गांव, CCTV फुटेज डिलीट, रजिस्टर के पन्ने साफ
सुशांत की एक्स मैनेजर की मौत से जुड़ा बड़ा खुलासा, गार्ड को भेजा गांव, CCTV फुटेज डिलीट, रजिस्टर के पन्ने साफ
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सलियन की मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है। दिशा के घर के सुरक्षा गार्ड के भाई ने रिपब्लिक मीडिया को बताया, 8 जून की रात से इमारत के सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ किया गया। इतना ही नहीं, गेट पर रखे एंट्री रजिस्टर में भी कुछ भी लिखा हुआ नहीं मिलेगा। रजिस्टर में कोई एट्री ही नहीं की गई। बता दें कि 8 जून की दिशा सलियन की मौत हुई थी। मुंबई पुलिस ने इस मौत को आत्महत्या करार दिया है।
- FB
- TW
- Linkdin
तस्वीर में जो बिल्डिंग दिख रही है, इसी से गिरने की वजह से दिशा की मौत हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा गार्ड के भाई ने कहा, सीसीटीवी फुटेज को डिलीट किया गया। एंट्री का एक भी पेज नहीं मिलेगा। रजिस्टर में कोई भी रिकॉर्ड नहीं होगा। मेन सिक्योरिटी टीम ने खुद इस बात को कबूल किया है। सर। मेरे पास उसका नंबर भी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस दिन सात गाड़ियां आई थी। पहले के गार्ड को भी अपने गांव वापस जाने के लिए मजबूर किया गया था।
गार्ड के भाई ने बताया, गार्ड खुद इस बात से सहमत हैं कि उन्हें तीसरे या चौथे दिन जगह छोड़ने के लिए कहा गया था और उन्हें यह भी बताया गया कि वे किसी से कुछ भी न कहे।
गार्ड के भाई ने बताया कि गार्ड से कहा गया कि वह अपने गांव चले जाए और रजिस्टर के सारे रिकॉर्ड हटा दे।
सुरक्षा गार्ड के भाई ने यह भी दावा किया कि आपको 7, 8 और 9 जून से पेज नहीं मिलेंगे। और उन तीनों दिनों में पार्टी हो रही थी। सभी पार्टियां उसी फ्लैट में ही हुईं। जो लोग यहां रहते हैं, वे बहुत बड़े आदमी हैं। वे सभी तरह के काम करते हैं।
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि 10 जून से सब कुछ बदल गया था। सभी चले गए थे और कोई भी यहां नहीं आया।
दिशा सलियन 8 जून और 9 की रात को मुंबई के मलाड में एक इमारत के 14 वें मंजिल के फ्लैट से गिर गई थीं। यह वही फ्लैट था जिसमें रोहन राय रह रहे थे। कहा जा रहा है कि वह इस फ्लैट को छोड़ने वाले थे।
मुंबई पुलिस ने इसे 'आत्महत्या' कहा था, हालांकि रहस्यमय परिस्थितियों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। बीजेपी विधायक नितेश राणे ने मांग की है कि रोहन राय को सीबीआई द्वारा तलब किया जाए।