- Home
- National News
- गर्भवती है हैदराबाद आरोपी की पत्नी, पेट में पल रहे बच्चे के लिए सरकार से मांगे 15 लाख
गर्भवती है हैदराबाद आरोपी की पत्नी, पेट में पल रहे बच्चे के लिए सरकार से मांगे 15 लाख
हैदराबाद. वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। आरोपियों के परिजनों में रोष है वहीं एक आरोपी चिंतकुटा चिन्नाकेशवेल्लु की पत्नी धरने पर बैठ गई है। आरोपी की पत्नी पति की मौत के लिए सरकार और पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है। विरोध में उसने कहा कि मैं पुलिसवालों को नहीं छोड़ूंगी। वहीं मुआवजे के तौर पर 15 लाख रूपए की मांग भी की है।
14

स्थानीय न्यूज के अनुसार आरोपी नंबर 3 चिन्नाकेशवेल्लु की पत्नी रेणुका धरना प्रदर्शन कर रही है। वह परिवार और गांव वालों के साथ मिलकर सड़क पर बैठ गई है जहां उसने तेलांगना सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही वह पति की मौत पर मुआवजा मांग कर रही है। मुआवजे की धनराशि 15 लाख से कम नहीं होनी चाहिए। इस दौरान आरोपी की मां और करीबी रिश्तेदार भी धरने प्रदर्शन में नजर आ रहे हैं।
24
आरोपी चिन्नाकेशवेल्लु की पत्नी रेणुका गर्भवती है, जैसा कि उन्होंने खुद बताया कि उनकी शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ है। दोनों ने घरवालों को मनाकर लव मैरिज की थी।
34
एनकाउंटर वाले दिन से रेणुका काफी चर्चा में है। उसने कहा कि, परिवार की जिम्मेदारी अब उसके कंधों पर आ गई है वह जन्म लेने वाले अपने बच्चे के लिए क्या करेगी? कैसे बताएगी उसके पिता को मार दिया गया?
44
रेणुका ने कहा कि, वह आखिरी बार अपने पति से फोन पर बात भी नहीं कर पाई, उसने उसका चेहरा भी नहीं देखा, मेरे बच्चे की जिम्मेदारी मेरे कांधे पर है। गिरफ्तारी के बाद मुझे लगा था कि कुछ साल बाद वो लौट आएगा लेकिन इस तरह मार दिया गया। मैं उन पुलिसवालों को नहीं छोड़ूंगी.....मैं अपनी लड़ाई लड़ूंगी।
Latest Videos