- Home
- National News
- किसी की पत्नी विकलांग तो किसी के पिता को दिखाई नहीं देता... निर्भया के दोषियों के परिवार का हाल
किसी की पत्नी विकलांग तो किसी के पिता को दिखाई नहीं देता... निर्भया के दोषियों के परिवार का हाल
नई दिल्ली. निर्भया से गैंगरेप और हत्या के चार दोषियों को जल्द ही फांसी हो सकती है। हालांकि चारों में से एक दोषी अक्षय ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट ने रिव्यू पिटीशन डाला है, जिसपर सुनवाई हो रही है। वहीं निर्भया की मां ने रिव्यू पिटिशन के खिलाफ याचिका दाखिल की है, जिसपर 18 दिसंबर को सुनवाई होगी। इस बीच बताते हैं कि उन चारों दोषियों की कुंडली, जिन्हें फांसी देने के लिए पूरे देश में मांग हो रही है।
| Published : Dec 18 2019, 01:14 PM IST
किसी की पत्नी विकलांग तो किसी के पिता को दिखाई नहीं देता... निर्भया के दोषियों के परिवार का हाल
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
पवन गुप्ता- पवन दिल्ली में फल बेंचने का काम करता था। वारदात वाली रात वह बस में मौजूद था। पवन जेल में रहकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है।
24
विनय शर्मा- निर्भया का दोषी विनय जिम ट्रेनर का काम करता था। वारदात वाली रात विनय बस चला रहा था। इसने पिछले साल जेल के अंदर आत्महत्या की कोशिश की थी लेकिन बच गया।
34
अक्षय ठाकुर- यह बिहार का रहने वाला है। इसने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और दिल्ली चला आया। शादी के बाद ही 2011 में दिल्ली आया था। यहां वह राम सिंह से मिला। घर पर इस पत्नी और एक बच्चा है।
44
मुकेश सिंह - निर्भया से गैंगरेप का दोषी मुकेश बस क्लीनर का काम करता था। जिस रात गैंगरेप की यह घटना हुई थी उस वक्त मुकेश सिंह बस में ही सवार था। गैंगरेप के बाद मुकेश ने निर्भया और उसके दोस्त को बुरी तरह पीटा था।