- Home
- National News
- भगवा रंग के पर्दों से पूरा क्षेत्र कवर...राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तैयारियों की Inside Photos
भगवा रंग के पर्दों से पूरा क्षेत्र कवर...राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तैयारियों की Inside Photos
अयोध्या. राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हो रहा है। राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट पीएम नरेंद्र मोदी रखेंगे। चांदी की 22 किलो वजनी ईंट विशेष रूप से तैयार की गई है। राम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होने वाले सभी मेहमानों को एक चांदी का सिक्का भेंट किया जाएगा। इसमें रामदरबार छपा है। इसके अलावा मेहमानों के लिए लड्डू भी बनाए गए हैं। सभी लोगों को स्टील के टिफिन में रखकर लड्डुओं का प्रसाद दिया जाएगा।
- FB
- TW
- Linkdin
भगवा रंग के पर्दों से पूरा क्षेत्र कवर
आयोजन में आमंत्रित मेहमानों के बैठने के लिए बड़े पंडाल लगवाया गया है। जिसके लिए दिन-रात काम जारी है। बारिश के चलते विशेष पंडाल की व्यवस्था की गई है। बैठने के लिए स्पेशल कुर्सियां, सोफे लगाए गए हैं। करीब 400 स्क्वायर फीट के क्षेत्र को भूमि पूजन के लिए रखा गया है। भगवा रंग के पर्दों से पूरा क्षेत्र कवर किया है पंडाल को 9 खंबों पर तैयार किया है।
आकर्षण का केंद्र रहेगी शीला
कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र दो फिट की फिच की पत्थर की शिला रहेगी, जिसे कार्यक्रम स्थल के बीचो बीच लगाया जाना है। भूमिपूजन का पूरा कार्यक्रम इसी शिला के चारों ओर किया जाना है। यह 1989 से यहीं है।
बड़ी स्क्रीनों पर होगा लाइव प्रसारण
मुख्य कार्यक्रम स्थल से लगी हुई बड़ी स्क्रीनों पर भूमिपूजन का पूरा कार्यक्रम लाइव दिखेगा। बताया जा रहा है कि लाइव कार्यक्रम दिखाने के साथ-साथ पीएम मोदी व आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का नाम भी लगातार चलता रहेगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल , मंदिर कमेटी के चीफ महंत नृत्यगोपालदास व यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम भी चलता रहेगा।
कार्यक्रम में 175 लोगों के बैठने की व्यवस्था है
कार्यक्रम 175 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इनके अलावा जितने भी लोग कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे सभी लोगों को कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी रहेगा ।
कोरोना को ध्यान मे रखते हुए डिस्टेंस के साथ कुर्सियां लगाई गई हैं। सभी पंडालों में स्क्रीनों की समुचित व्यवस्था की गई है जिससे वहां मौजूद लोगों को पूरा पूजन नजर आए। साथ ही भूमि पूजन स्थल के पास छोटा पंडाल बनाया गया है जहां कुछ स्पेशल लोग जैसे पीएम मोदी व मोहन भागवत के लिए बैठने की व्यवस्था है।
भूमि पूजन के दिन रामलला की पहली तस्वीर।