- Home
- National News
- पूर्व Miss India अब गोवा में करेंगी Politics, ममता को 'शेरनी' कहकर पुकारती हैं, पेस भी TMC से 'खेलेंगे'
पूर्व Miss India अब गोवा में करेंगी Politics, ममता को 'शेरनी' कहकर पुकारती हैं, पेस भी TMC से 'खेलेंगे'
- FB
- TW
- Linkdin
पश्चिम बंगाल में तीसरी बार सरकार बनाने के बाद ममता बनर्जी के हौसले बुलंद हैं। अब वे अपनी पार्टी का विस्तार देशभर में करना चाहती हैं। गोवा पर उनका विशेष फोकस है। 2017 के चुनाव में कांग्रेस को 17 सीटें मिली थीं, जबकि भाजपा को सिर्फ 13 सीटें। नफीसा अली ममता बनर्जी को शेरनी कहती हैं।
नफीसा अली एक सोशल वर्कर हैं। इनका जन्म 18 जनवरी 1957 को कोलकाता में हुआ था। नफीसा के पिता अहमद अली एक बंगाली मुसलमान है, जबकि मां फिलोमना एक रोमन कैथोलिक। इनके दादा एस वाजिद अली बंगाल के प्रसिद्ध लेखकों में शुमार रहे। इनकी बुआ जैब-उन-निशा-हमीदुल्लाह पाकिस्तानी जर्नलिस्ट रही हैं।
नफीसा की एजुकेशन ला मार्टिनियर कलकत्ता(La Martiniere Calcutta) से हुई। नफीसा ने दक्षिण कोलकाता से वर्ष 2004 में लोकसभ चुनाव लड़ा था। हालांकि वे हार गई थीं। फिर 5 अप्रैल 2009 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा संजय दत्त को अयोग्य घोषित करने के बाद सपा के टिकट पर लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ा। नवंबर 2009 में कांग्रेस में शामिल हुईं, लेकिन फिर से सपा में चली गईं और चुनाव लड़ा।
नफीसा अली 1972-1974 में राष्ट्रीय तैराकी चैंपियन रहीं। 1976 में मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इन्होंने शशि कपूर के साथ जूनून (1979), अमिताभ बच्चन (1998) के साथ मेजर साब और धर्मेंद्र के साथ यमला पगला दीवाना (2010) जैसी फिल्मों में काम किया।
अक्टूबर, 2018 में एक्ट्रेस नफीसा अली को कैंसर की खबरों ने सभी को शॉक्ड कर दिया था। नफीसा अली को ओवेरियन कैंसर था, जो कि थर्ड स्टेज पर था। लेकिन, एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और बीमारी से डट कर लड़ती रहीं। इस तरह के कैंसर में ओवरी यानी बच्चेदानी के अंदर या बाहर के लेयर्स में कैंसर के हानिकारक सेल्स बनने लगते हैं। हालांकि, अब वो ठीक हैं।
टेनिस स्टार लिएंडर पेस (Leander Paes) को गोवा में तृणमूल कांग्रेस(TMC) में एंट्री करातीं ममता बनर्जी। ममता बनर्जी गोवा में अपनी पार्टी को खड़ा करने में लगी हैं।