- Home
- National News
- अंतिम संस्कार के बाद भी मां कह रही, मेरा बेटा आएगा, पत्नी है बेहोश, Photos में शहीद के परिवार का हाल
अंतिम संस्कार के बाद भी मां कह रही, मेरा बेटा आएगा, पत्नी है बेहोश, Photos में शहीद के परिवार का हाल
जयपुर. भरतपुर के जवान सौरभ कटारा देश के लिए शहीद हो गए। 26 दिसंबर को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। लेकिन शहीद की पत्नी की हालत बेहद खराब है। उन्होंने दे दिन से कुछ खाया-पीया नहीं। शुक्रवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बता दें कि 8 दिसंबर को ही शहीद सौरभ कटारा की शादी हुई थी। 16 दिसंबर को वापस ड्यूटी पर लौटे थे।
| Published : Dec 27 2019, 01:33 PM IST / Updated: Dec 27 2019, 02:44 PM IST
अंतिम संस्कार के बाद भी मां कह रही, मेरा बेटा आएगा, पत्नी है बेहोश, Photos में शहीद के परिवार का हाल
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
8 दिसंबर को ही शहीद सौरभ कटारा की शादी हुई थी। 16 दिसंबर को वापस ड्यूटी पर लौटे थे।
27
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात सौरभ कटारा मंगलवार की रात हुए ब्लास्ट में शहीद हो गए। सौरभ की इसी साल 8 दिसंबर को शादी हुई थी। 16 दिसंबर को वह अपनी ड्यूटी पर लौट गए। इसी महीने सौरभ का जन्मदिन भी था। पत्नी उन्हें विश करना चाहती थी, लेकिन उससे पहले ही पति के शहादत की खबर मिल गई। राजस्थान में भरतपुर के रहने वाले 22 साल के सौरभ कटारा आर्मी की 28वीं राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे।
37
बुधवार को जन्मदिन था: शहीद सौरभ कटारा को बुधवार को जन्मदिन था, लेकिन एक दिन पहले यानी मंगलवार को वह देश के लिए शहीद हो गए। पत्नी को जैसे ही यह खबर मिली वह बेहोश हो गई।
47
मां अनीत ने भी 24 घंटे से कुछ खाया पीया नहीं है। वह भी अपनी सुधबुध खो बैठी हैं। वह बार-बार एक ही बात कह रही हैं कि मेरा सौरभ आएगा।
57
16 नवंबर को ही सौरभ एक महीने की छुट्टी पर घर आया था। 23 नंबर को अपनी बहन की शादी कराने के बाद खुद 8 दिसंबर को दूल्हा बना था।
67
अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब : सौरभ कटारा को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोग भारत माता की जय। वंदे मातरम के नारे लगाते रहे। पत्नी पूनम भी शहीद पति को आखिरी विदाई देने के लिए जैसे तैसे श्मशान तक पहुंची।
77
मां-पिता और भाई का रो-रोकर बुरा हाल : अंतिम विदाई के वक्त मां-पिता और भाई का रो-रोकर बुरा हाल था। पत्नी पूनम को तो कुछ समझ में नहीं आ रहा था। कुछ दिन पहले ही पति ने जल्दी आने की बात कही थी।