- Home
- National News
- इस सांसद पर पड़ा कोरोना का 'साया', लंदन से लौटते वक्त एयरपोर्ट पर रोका गया, अब 14 दिन तक रहेंगी अकेली
इस सांसद पर पड़ा कोरोना का 'साया', लंदन से लौटते वक्त एयरपोर्ट पर रोका गया, अब 14 दिन तक रहेंगी अकेली
| Published : Mar 18 2020, 07:54 PM IST
इस सांसद पर पड़ा कोरोना का 'साया', लंदन से लौटते वक्त एयरपोर्ट पर रोका गया, अब 14 दिन तक रहेंगी अकेली
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
मिमी बुधवार को लंदन से लौटी थीं। सरकार के नियमों के मुताबिक, उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहेंगी। दरअसल, सरकार के नियमों के मुताबिक, संक्रमित देशों से आने वाले मरीजों को 14 दिन के लिए अकेले रखा जाता है।
210
कोरोना वायरस को देखते हुए देश के हर एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। ऐसे में जो भी यात्री विदेशों से आ रहे हैं, उन्हें घर पर 14 दिन रहने की सलाह दी जा रही है। कोरोनावायरस का क्वारंटाइन टाइम 14 दिन है। इसके वायरस 14 दिन तक कभी भी असरदार हो सकते हैं। तृणमूल सांसद के पीए ने यह जानकारी दी।
310
मिमी पश्चिम बंगाल की जाधवपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। मिमी को घर पर इसलिए रखने की सलाह दी गई है, क्यों कि अगर वे संक्रमित पाईं जाती हैं तो उनके संपर्क में और कोई ना आए।
410
मिमी इंग्लैंड में अपनी आने वाली फिल्म 'बाजी' की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए अपने साथी कलाकारों और लोगों से अपील भी की।
510
मिमी ने कहा, इस महामारी को रोकने के लिए हमें सरकार के नियमों का पालन करना चाहिए।
610
उन्होंने कहा, मैं लंदन से दुबई होते हुए लौटी हूं, इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया है। मैंने अपने माता पिता से मुझसे ना मिलने को कहा है।
710
मिमी बंगाली फिल्मों का बड़ा नाम हैं। राजनीति के साथ वे अभी भी टेलीविजन और फिल्मों में काम करती हैं। शुरुआत में उन्होंने मॉडलिंग भी की है।
810
मिमी ने लोकसभा चुनाव के पहले ही ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल को जॉइन किया था।
910
2019 लोकसभा चुनाव में जाधवपुर लोकसभा सीट से उन्होंने भाजपा के अनुपम हाजरा को करीब 3 लाख वोट से मात दी थी।
1010
भारत में कोरोने वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 148 हो गई है। बढ़ते संक्रमण के बीच अब तक 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जबकि 13 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। देश भर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च अगले एक हफ्ते में दो रैपिड लैब और 49 नए जांच केंद्र शुरू करने का निर्णय लिया है।