- Home
- National News
- 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा..' ऐसे ही मोदी के 10 बयान, जो जोश भर देते हैं
'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा..' ऐसे ही मोदी के 10 बयान, जो जोश भर देते हैं
| Published : Sep 17 2019, 01:47 PM IST / Updated: Sep 17 2019, 01:53 PM IST
'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा..' ऐसे ही मोदी के 10 बयान, जो जोश भर देते हैं
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
हलफनामे के मुताबिक, मोदी के पास कोई खुद का वाहन नहीं है।
210
पीएम के पास कुल 1 करोड़ 41 लाख 36 हजार 119 रुपए की चल संपत्ति है।
310
हलफनामे के मुताबिक, 31 मार्च 2019 तक मोदी के पास सिर्फ 38 हजार 750 रुपए की नकदी थी।
410
उनके पास 1 करोड़ 27 लाख 81 हजार 874 रुपए के फिक्स डिपोजिट हैं। इसके अलावा मोदी के पास गांधीनगर स्टेट बैंक में एक अकाउंट भी है। इसमें 4 हजार 143 रुपए जमा हैं।
510
पीएम मोदी के पास चार सोने की अंगूठियां भी हैं। इनका वजन करीब 45 ग्राम है।
610
31 मार्च 2019 को सोने के भाव के मुताबिक इनकी कीमत (मोदी के पास चार सोने की अंगूठियां भी हैं) 1 लाख 13 हजार 800 रुपए थी।
710
मोदी का कमाई का जरिया सिर्फ सरकारी तनख्वाह और उनकी जमा राशि पर बैंक से मिलने वाला ब्याज है।
810
पीएम के पास कुल 1 करोड़ 41 लाख 36 हजार 119 रुपए की चल संपत्ति है। इसके अलावा गांधीनगर में उनके पास एक घर-जमीन भी है। इसकी कीमत करीब 1.10 करोड़ रु है।
910
मोदी की कुल चल-अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास कुल 2 करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रुपए की संपत्ति है।
1010
पीएम मोदी के पास चार सोने की अंगूठियां भी हैं। इनका वजन करीब 45 ग्राम है।