- Home
- National News
- मां ने बेटे को खाने में जहर देकर मार डाला, फिर टुकड़े कर लाश को कई जगहों पर फेंका, चौंकाने वाली है वजह
मां ने बेटे को खाने में जहर देकर मार डाला, फिर टुकड़े कर लाश को कई जगहों पर फेंका, चौंकाने वाली है वजह
तमिलनाडु. यहां पर एक मां ने अपने ही बेटे की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। इसके बाद टुकड़ों को कई जगहों पर फेंक दिया। मामला तमिलनाडु के कंबम का है। फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने बताया कि बेटे की कुछ खराब आदतों से परेशान होकर उसने ऐसा किया। इस वारदात में एक युवक भी शामिल था, जिसे पुलिस तलाश कर रही है।
17

पुलिस ने मां को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि बेटे को इतनी खतरनाक मौत क्यों दी?
27
पुलिस के मुताबिक, मृतक बेटे की पहचान 20 साल के विगनेश्वरन के रूप में हुई है। वह पेशे से इंजीनियर था। रविवार को जब विगनेश्वरन घर आया तो उसकी मां ने उसे जहर मिला हुआ खाना दे दिया। खाने के बाद विगनेश्वरन की मौत हो गई। इसके बाद महिला ने धारदार हथियार से अपने बेटे का सिर और पैर धड़ से अलग कर दिया।
37
शरीर के हिस्सों को थैले में भरकर इस महिला ने अपने एक पुरुष साथी की मदद से उसे ठिकाने लगा दिया।
47
दरअसल पुलिस को एक लावारिश लाश मिली, जिसका सिर गायब था। इसके अलावा बॉडी के कई पार्ट्स भी नहीं थे। पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि यह विगनेश्वरन है।
57
पुलिस को शव के पास ही कुछ दूरी पर एक थैली मिली, जिसमें बॉडी के दूसरे पार्ट्स मिले। पुलिस ने पड़ताल करते हुए मृतक के मां से पूछताछी की। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।
67
पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे को शराब सहित दूसरी गलत आदतों की लत थी, जिसकी वजह से वह काफी परेशान हो गई थी।
77
मां ने पुलिस को बताया, बेटे की खराब आदतों की वजह से अक्सर ही बेटे से झगड़ा हुआ करता था। शराब पीने की वजह से उसके ऑफिस के लोगों ने भी एक्शन लिया था। इसके अलावा चोरी की कुछ घटनाओं में भी बेटे का नाम था। इसी से परेशान होकर उसने ऐसे हत्याकांड को अंजाम दिया।
Latest Videos