पानी-पानी मुंबई, एक बार फिर से डूबा शहर, सड़कें बनीं दरिया, 3 फीट तक भरा पानी
मुंबई. मुंबई में एक बार फिर से मानसून ने करवट ली है। मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। शहर में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है। हालात ये है कि कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। लोखंडवाला, वीरा देसाई रोड, अंधेरी, परेल समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। कई जगहों पर गाड़ियां बारिश के पानी में फंसी हुई हैं।

भारी बारिश के कारण अंधेरी सब-वे भी जलमग्न हो गया है। जलभराव की वजह से सब-वे को बंद कर दिया गया है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और आस-पास के इलाकों में अगले 24 घंटे तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।
भारी बारिश के चलते मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन (Sion Railway Station) पर पानी भर गया है।
ट्रैक पर पानी भरने की वजह से यात्रियों को काफी देर तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। मूसलाधार बारिश से भारी जलभराव की स्थिति के बीच यात्री सायन रेलवे स्टेशन पर फंस गए।
बारिश से स्थिति ऐसी बिगड़ी कि प्लेटफार्म तक पानी भर गया, जिससे लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मुंबई में भारी बारिश के बाद का नजारा।
फोटो सोर्स- ट्विटर।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.