- Home
- National News
- जहां सांस लेना मुश्किल, वहां से दुश्मन को संदेश देने पहुंचे मोदी, Photos में देखें कैसे बढ़ाया सेना का हौसला
जहां सांस लेना मुश्किल, वहां से दुश्मन को संदेश देने पहुंचे मोदी, Photos में देखें कैसे बढ़ाया सेना का हौसला
नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद पहली बार पीएम मोदी अचानक लेह पहुंचे। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी हैं। यहां पीएम मोदी ने निमू में 11 हजार फीट ऊंची फॉरवर्ड लोकेशन पर आर्मी, एयरफोर्स और आईटीबीपी के जवानों से करीब आधे घंटे तक बात की। इतना ही नहीं, हिंसक झड़प में घायल जवानों का भी हाल चाल लेंगे।

इससे पहले सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने 23 और 24 जून को लद्दाख का दौरा किया था। उन्होंने चीन के साथ झड़प में शामिल जवानों को सम्मानित भी किया था। उनका हौसला भी बढ़ाया था। साथ ही उन्होंने जख्मी जवानों से भी अस्पताल में मुलाकात की थी।
तस्वीर लेह एयरपोर्ट की है। जब पीएम मोदी यहां पहुंचे तो सूट में थे।
लेह में पीएम मोदी को सुनने के लिए सेना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूर-दूर बैठे हुए थे।
पीएम मोदी ने मैप के जरिए पूर्वी लद्दाख और आस-पास के इलाकों के बारे में ब्रीफिंग ली।
पीएम मोदी मैप के जरिए इलाके की स्थिति को समझते हुए। इस दौरान पीएम मोदी मास्क लगाए हुए नजर आए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को शुक्रवार को लद्दाख दौरे पर जाना था। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी जाने वाले थे। दोनों को चीन से विवाद के बीच भारत की सैन्य तैयारियों का जायजा लेना था। लेकिन यह दौरा स्थगित हो गया। अब बात में यह दौरा होगा।
लेह एयरपोर्ट के बाद जब पीएम मोदी आर्मी कैंप पहुंचे तो हाथ जोड़कर वहां के लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
15 जून की रात से बढ़ा भारत चीन सीमा विवाद
भारत और चीन के सैनिकों के बीच 15 जून को हिंसक झड़प हुई थी। इसके बाद से भारतीय सेनाएं अलर्ट पर हैं। चीन की हरकत पर नजर रखने के लिए वायुसेना के विमान भी गस्त दे रहे हैं। चीन के खिलाफ तैयारियों का जायजा लेने के लिए 19 जून को वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने लेह और श्रीनगर एयर बेस का दौरा किया था। उन्होंने लद्दाख और कश्मीर में तैयारियों का भी जायजा लिया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.