- Home
- National News
- भारतीय नौसेना भी होगी मजबूत, Navy को जल्द मिलेंगे HAL के तीन Mk III एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर
भारतीय नौसेना भी होगी मजबूत, Navy को जल्द मिलेंगे HAL के तीन Mk III एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर
| Published : Feb 05 2021, 04:38 PM IST
भारतीय नौसेना भी होगी मजबूत, Navy को जल्द मिलेंगे HAL के तीन Mk III एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
वहीं, भारतीय नौसेना ने बताया कि ऐसे 16 मार्क -III ALH हेलिकॉप्टर का ऑर्डर दिया गया है। शुक्रवार को इनका पहला बैच मिल गया। एयरो इंडिया शो के दौरान एचएएल के सीएमडी आर माधवन ने भारतीय नेवी के चीफ एडमिरल करमबीर सिंह को ये हेलिकॉप्टर सौंपे।
24
ये मल्टी मिशन हेलीकॉप्टर हैं। इनमें एडवांस सेंसर लगे हैं। इसमें फुल ग्लास कॉकपिट के साथ HAL के इंटीग्रेटेड आर्किटेक्चर डिस्प्ले सिस्टम (IADS) लगे हैं।
34
इस हेलिकॉप्टर में नए सिस्टम और अधिक ताकतवर शक्तिशाली Safran Ardiden 1H1 इंजन है।
44
इन हेलिकॉप्टर के आने के बाद तटीय सुरक्षा की भरपाई हो सकेगी। इसके साथ ही इन हेलिकॉप्टर्स में एवायोनिक्स व अन्य उपकरण भी लगे हैं।