- Home
- National News
- निर्भया के दोषी अक्षय ने लगाई मर्सी पिटीशन, दो की दया याचिका पहले ही खारिज कर चुके हैं राष्ट्रपति
निर्भया के दोषी अक्षय ने लगाई मर्सी पिटीशन, दो की दया याचिका पहले ही खारिज कर चुके हैं राष्ट्रपति
| Published : Feb 01 2020, 05:40 PM IST
निर्भया के दोषी अक्षय ने लगाई मर्सी पिटीशन, दो की दया याचिका पहले ही खारिज कर चुके हैं राष्ट्रपति
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
ससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को दोषियों की फांसी पर रोक लगा दी है। पहले 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी होनी थी। कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में अगले आदेश तक फांसी नहीं दी जाएगी।
26
निर्भया के दोषी एक के बाद एक याचिका दायर कर फांसी से बचने के प्रयास में हैं। इन्हीं कानूनों के पेंच में दोषी दो बार फांसी की तारीख को आगे बढ़वा चुके हैं।
36
दोषी के वकील निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचकर फांसी से बचने की कोशिश में जुटे हैं।
46
किसके पास कौन सा विकल्प: मुकेश- कोई विकल्प नहीं। विनय की दया याचिका और क्यूरेटिव पिटीशन खारिज हो चुकी है। अक्षय की क्यूरेटिव रद्द हो चुकी है, उसने अभी दया याचिका दायर की है। वहीं, पवन के पास अभी क्यूरेटिव और दया याचिका के विकल्प बचे हैं।
56
16 दिसंबर, 2012 की रात में 23 साल की निर्भया से दक्षिण दिल्ली में चलती बस में 6 लोगों ने दरिंदगी की थी। साथ ही निर्भया के साथ बस में मौजूद दोस्त के साथ भी मारपीट की गई थी।
66
दोनों को चलती बस से फेंक कर दोषी फरार हो गए थे। 29 दिसंबर को निर्भया ने सिंगापुर के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।