- Home
- National News
- बुखार या खांसी ही नहीं, बल्कि सामने आए कोरोना के ये 15 नए लक्षण; आपको है दिक्कत तो तुरंत करें ये काम
बुखार या खांसी ही नहीं, बल्कि सामने आए कोरोना के ये 15 नए लक्षण; आपको है दिक्कत तो तुरंत करें ये काम
नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों पर है। ऐसे में इसे लेकर तमाम प्रकार की रिसर्च भी की जा रही है। अब हाल ही में कोरोना वायरस के नए लक्षण भी सामने आए हैं। इटली और स्पेन के विशेषज्ञों ने दावा किया है कि पैरों में घाव भी कोरोना का लक्षण हो सकता है। दरअसल, इन देशों में कोरोना संक्रमित लोगों में ये लक्षण पाए गए हैं। कोरोना को लेकर हाल ही में हुईं रिचर्सों से पता चला है कि पिछले चार महीने में कोरोना के नए 15 लक्षण सामने आए हैं। अभी तक बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत जैसे ही लक्षण कोरोना संक्रमितों में पाए जा रहे थे।

रिसर्च के मुताबिक, दुनियाभर में ऐसे मामले बढ़े हैं, जहां कोरोना के मरीजों में बुखार, सांस में तकलीफ जैसे लक्षण नहीं दिख रहे हैं। इसके चलते लोगों को संक्रमण का पता नहीं चल पाता है।
इसके अलावा अब मरीजों में संक्रमण की शुरुआत में सिर दर्द, पेट में दर्द, दिमाग में खून के थक्के जमना, पैरों में घाव, गंध महसूस ना कर पाने जैसे लक्षण दिख रहे हैं। ऐसे में ज्यादातर मरीज संक्रमण को नहीं पहचान पाते।
हाल ही में इटली में 13 साल के बच्चे में संक्रमण के ऐसे लक्षण दिखे, जिससे सभी चौंक गए। बच्चे के पैरों में घाव जैसा था। पहले इसे मकड़ी के काटने का निशान माना गया। लेकिन 8 मार्च को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो दिन बाद बुखार, सिरदर्द, शरीर में खुजली जैसे लक्षण दिखे। इतना ही नहीं, हॉस्पिटल में हर पांच बच्चों में से एक में यह लक्षण देखने को मिले। स्पेनिश जनरल काउंसिल ऑफ पोडियाट्रिस्ट के मुताबिक, इस तरह के लक्षण स्पेन, इटली और फ्रांस के कोरोना संक्रमित मरीजों में देखने को मिले।
फूड पॉइजनिंग: वहीं, चीन से मिले आंकड़ों के मुताबिक, यहां 50% कोरोना मरीजों में फूड पॉइजनिंग के लक्षण भी देखने को मिले हैं। यहां पेट में दर्द, उल्टी जैसे लक्षण मरीजों में देखने को मिले। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ कोरोना संक्रमित मरीजों ने भी यह बताया कि उन्हें पेट में दर्द महसूस हुआ और फूड पॉइजनिंग हुई। कुछ घंटों बाद उन्हें गले में सूजन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
गंध या स्वाद ना पहचान पाना: हाल ही में सामने आए लक्षणों में गंध या खुशबू को सूंघ ना पाना और स्वाद महसूस ना होना भी कोरोना के संक्रमणों में है। साउथ कोरिया, चीन और इटली में कोरोना पीड़ितों में यह लक्षण महसूस किए गए। दक्षिण कोरिया में 30% ऐसे मरीजों की भी पुष्टि हुई है।
सुधबुध खोना: अमेरिका के मिशिगन में करीब 50 साल की एक महिला कोरोना संक्रमित मिली। वह सिर दर्द के बाद डॉक्टर के पास गई थी। लेकिन वह अपना नाम तक बड़ी मुश्किल में बता पाई। जांच में पता चला कि उसके दिमाग के कई हिस्सों में अलग तरह की सूजन थी। दिमाग के एक हिस्से में कुछ कोशिकाएं डैमेज हो गई थीं।
इटली की ब्रेसिका यूनिवर्सिटी के डॉ. एलेसेंड्रो पेडोवानी के मुताबिक, कोरोना मरीजों में कुछ बदलाव देखने को मिला है। यहां कुछ मरीजों को ब्रेन स्ट्रोक, दिमागी दौरे, एन्सेफेलाइटिस के लक्षण, दिमाग में खून के थक्के जमना, सुन्न हो जाना जैसे लक्षण भी देखने को मिले हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के शुरुआती लक्षण बुखार, सांस लेने में तकलीफ, खांसी, सीने में तेज दर्द बताए थे। लेकिन अब इसके लक्षणों में बहुत बदलाव देखने को मिला है, इसके चलते लक्षणों को समझना काफी मश्किल हो रहा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.