दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में है पी चिदंबरम का 16 करोड़ का बंगला, दिखता है ऐसा
नई दिल्ली. आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद से अबतक पूर्व वित्तमंत्री पी चिंदबरम का कोई भी जानकारी नहीं है। ईडी और सीबीआई ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है, साथ ही देश के सभी एयरपोर्ट को अर्लट पर रख दिया है। जांच एजेंसियां उनकी तलाश कर रही हैं। सीबीआई दोबारा उनके घर पहुंची, लेकिन वे वहां नहीं मिले। उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा है। दिल्ली के पॉश इलाके के जोरबाग बंगला नंबर 115/A में ही वे रहते हैं। इस बंगले की कीमत लगभग 16 करोड़ है। ये बंगला पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम की पत्नी और उनके बेटे कार्ति के नाम है। दोनों की इस बंगले में 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एफिडेविट के अनुसार पी चिदंबरम के पास अपने नाम पर एक भी घर नहीं है।
15

दिल्ली हाईकोर्ट से पी चिंदबरम की जमानत याचिका खारीज होने के बाद से सन्नाटा पसरा है। ये बंगला दिल्ली के रिहायशी इलाके जोरबाग में स्थित है।
25
बंगले के अंदर एक्सपेंनसिव टाइल्स लगे हुए हैं। इस बंगले का ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पी चिदंबरम की पत्नी के नाम है।
35
पी चिदंबरम बंगले में जहां रहते हैं, उस कमरे की खिड़कियों पर फिलहाल पर्दे लगे हुए हैं। सीबीआई उनकी तलाश में दो बार बंगले पर पहुंची, लेकिन अब तक उनका कुछ पता नहीं है।
45
दिल्ली के पॉश इलाके में होने की वजह से बंगला नंबर 115/ A की कीमत लगभग 16 करोड़ रुपए है। इस बंगले में 50-50 प्रतिशत पी चिदंबरम की पत्नी और उनके बेटे कार्ति की हिस्सेदारी है।
55
ये एक रेसीडेंशियल बिल्डिंग है। जो 1038.77 Sq ft इलाके में फैली हुई है। इसको 13 अगस्त 2014 को खरीदा गया था।
Latest Videos