- Home
- National News
- गर्मी के कहर से झुलसे लोग, पानी के लिए मशक्कत; 3 किमी तक पैदल चलकर पीने का पानी लाते हैं लोग
गर्मी के कहर से झुलसे लोग, पानी के लिए मशक्कत; 3 किमी तक पैदल चलकर पीने का पानी लाते हैं लोग
- FB
- TW
- Linkdin
तीन किमी पैदल चलकर लाना पड़ता है पानी
गर्मी से आम लोगों का हाल बेहाल हो गया है। मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्र झाबुआ जिले के झोंसर गांव के लोग इस तपती गर्मी में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।
भीषण गर्मी में लोगों को प्यास बुझाने के लिए लोगों को 1.5 से 3 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके पानी लाना पड़ता है। ग्रामीणों की शिकायत रहती है कि पीने के लिए शुद्ध पानी भी नसीब नहीं होती है।
गर्मी के कहर से जूझ रहे महाराष्ट्र के अमरावती में लोग भी पानी के संकट से दो-दो हाथ कर रहे हैं। अमरावती का मेलघाट क्षेत्र कई वर्षों से पानी के संकट से जूझ रहा है, मेलघाट के चिखलदरा तहसील के लोगों को पानी लाने के लिए ऊंचे पहाड़ों से होकर कुंए तक जाना पड़ता है।
काफी संघर्ष के बाद लोगों को पानी तो किसी तरह से नसीब होता है। लेकिन पीने के लायक नहीं। पानी की कमी से जूझ रहे लोगों को प्यास बुझाने के लिए गंदा पानी ही लाना पड़ता है। जिसे वो मजबूरन साफ करके पीते हैं।
भीषण गर्मी के कारण आस-पास के जलस्रोत सूख जाते हैं। जिसके कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर पहाड़ियों से होकर पानी लाने के लिए जाना पड़ता है।
देशभर में आज कैसा मौसम
सबसे पहले बात करते हैं राजधानी दिल्ली की। यहां आज बारिश के पूरे आसार हैं। अधिकतम तापमान 42 डिग्री तर रहेगा। फिलहाल तापमान 31 डिग्री के आसपास है।
राजस्थान के ज्यादातर शहरों (जयसलमेर, जयपुर, नागौर) में गर्मी बनी रहेगी, वहां गर्म हवाओं का प्रकोप लोगों को झेलना होगा। हरियाणा के फरदीबाद, पलवल में आसमान में सूरज मुश्किल से ही दिखाई देगा। यहां भी बारिश के आसार।
लोगों को पानी के लिए लंबी कतारों में भी इंतजार करना पड़ता है। पानी की कमी को पूरा करने के लिए प्रशासन द्वारा टैंकर की भी व्यवस्था कराई जाती है। जिसके बाद लोगों को पानी नसीब हो पाता है।
लंबे संघर्षों के बाद लोग पानी लेकर आते हैं। पानी की कमी का आलम यह है कि लोग अपने-अपने ड्रमों में ताले तक लगा कर रख रहे हैं। लोगों का कहना है कि पानी चोरी होने के डर से लोगों को ऐसा कदम
उठाना पड़ रहा है।