- Home
- National News
- 17 जून की 10 तस्वीरें: बारिश से कहीं मिली राहत कहीं आई आफत, अग्निपथ के विरोध में देशभर में बवाल
17 जून की 10 तस्वीरें: बारिश से कहीं मिली राहत कहीं आई आफत, अग्निपथ के विरोध में देशभर में बवाल
- FB
- TW
- Linkdin
उत्तर प्रदेश के बलिया में अग्निपथ योजना के विरोध में युवकों ने उग्र प्रदर्शन किया। यहां प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रेन में आग लगा दी। प्रर्शनकारियों ने स्टेशन से लेकर बस अड्डे तक तोड़फोड़ और हंगामा किया। पुलिस ने 100 से ज्यादा युवकों को गिरफ्तार किया है।
बिहार की राजधानी पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। यहां एक ट्रेन को जला दिया गया। उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की।
केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन के बाहर हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ। इसके चलते काफी देर तक इलाके में अफरा-तफरी रही। उपद्रवियों ने सड़क पर चल रहे लोगों की गाड़ियों को तोड़ दिया।
हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में भीड़ ने ट्रेनों और रेलवे संपत्तियों में तोड़फोड़ की। इस दौरान एक ट्रेन को जला दिया गया।
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हुई, जिससे चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को भी बारिश हो सकती है।
असम के बजली जिले की बड़ी आबादी बाढ़ प्रभावित हो गई है। लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर जाना पड़ रहा है। बाढ़ के पानी से घिरे बहुत से लोग सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए केले के नाव का इस्तेमाल कर रहे हैं।
असम के दरांग जिले में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति है। यहां कई सड़कें बाढ़ की चपेट में आकर कट गईं हैं। इससे आम जन-जीवन प्रभावित हो गया है।
असम में भारी बारिश हुई है। इसके चलते राज्य में कई जगह भारी जलजमाव हो गया है। बाढ़ ग्रस्त इलाकों में परेशानी बढ़ गई है। असम के नगांव जिले के कामपुर गांव में बाढ़ के पानी के बीच से गुजरते एक ग्रामीण।
लखीसराय में छात्रों ने पूरी ट्रेन खाली कराया। इस दौरान कई यात्रियों के सामान भी छीन लिए गए। कई यात्रियों से मोबाइल फोन छीने गए और उनके साथ बदसलूकी की गई। रेलवे ट्रैक पर भी आगजनी हुई।
अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने शुक्रवार को बिहार के लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग लगा दी और पांच बोगियों के शीशे तोड़ दिए।