पश्चिम बंगाल के बेलूर मठ पहुंचे PM मोदी, संतो से की मुलाकात
कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी रवीन्द्र सेतु का उद्घाटन करने के बाद बेलूर मठ भी पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने संतो से मुलाकात की और कई चीजों को लेकर बातचीत भी की। मोदी यहां कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150वीं सालगिरह के जश्न के साथ-साथ कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। बेलूर मठ जाने के लिए प्रधानमंत्री ने नाव का सहारा लिया। पीएम मोदी रात में बेलूर मठ में ही रुकेंगे।
| Published : Jan 11 2020, 09:56 PM IST
पश्चिम बंगाल के बेलूर मठ पहुंचे PM मोदी, संतो से की मुलाकात
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
प्रधानमंत्री के इस दौरे में पुनर्निर्मित की गईं चार ऐतिहासिक इमारतों को भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।
25
नागरिकता संशोधन कानून के चलते छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पीएम मोदी के कोलकाता दौरे का विरोध किया है।
35
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ननता बनर्जी भी दो बार प्रधानमंत्री मोदी से मिली। ममता दोनों बार प्रधानमंत्री से मिलने के बाद धरने पर बैठ गई।
45
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से मिलने के बाद कहा कि वो अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए कार्यक्रम में गई थी। उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी से मिली और उन्हें बताया कि वो CAA के खिलाफ हैं।
55
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ममता बनर्जी से इस सभी मुद्दों पर बात करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वो यहां किसी और काम से आए हैं और इन मुद्दों पर बात नहीं करेंगे।