- Home
- National News
- PHOTOS: हाथ में भाला लेकर जंगल में नाव की सवारी करते दिखे PM मोदी, डिस्कवरी के इस शो में आएंगे नजर
PHOTOS: हाथ में भाला लेकर जंगल में नाव की सवारी करते दिखे PM मोदी, डिस्कवरी के इस शो में आएंगे नजर
नई दिल्ली. डिस्कवरी के फेमस कार्यकम 'Man Vs Wild' में जल्द ही पीएम मोदी नजर आएंगे। इंटरनेशनल टाइगर्स डे पर खुद बेयर ग्रिल्स ने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ग्रिल्स ने ट्वीट करते हुए लिखा- पीएम मोदी के साथ इंडिया में वाइल्ड लाइफ रिजर्व के उपायों पर स्पेशल प्रोग्राम शूट किया है। इस खास एपिसोड में पीएम मोदी ग्रिल्स से भारत की वन्य संरक्षण पर चर्चा करते हुए दिखाई देंगे। इस शो को 12 अगस्त को 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। शो के ट्रीजर में पीएम मोदी बीयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर करते दिख रहे हैं। शो को करीबन 180 देशों में दिखाया जाएगा। ट्विटर पर शो का ट्रीजर जारी करने के बाद अबतक उसे 6 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
111

डिस्कवरी के शो 'Man Vs Wild' में जल्द ही पीएम मोदी नजर आएंगे।
211
इंटरनेशनल टाइगर्स डे पर खुद बेयर ग्रिल्स ने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
311
बियर ग्रिल्स ने लिखा- मुझे पीएम के साथ समय बिताने की बेहद खुशी है और मुझे एक महान राष्ट्र का नेतृत्व करने वाले नेता के बारे में करीब से जानने का मौका मिला।
411
पीएम मोदी ने वीडियो रिट्वीट करते हुए लिखा- कई साल तक मैं प्रकृति, पहाड़ों और जंगलों के बीच रहा हूं....एक बार फिर जंगल में समय गुजारना बहुत ही शानदार अनुभव है। कमाल की उर्जा वाले बेयर के साथ हूं।
511
मैन वर्सेज वाइल्ड का पीएम नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स का एपिसोड पांच भाषाओं (इंग्लिश, बंगाली, हिंदी, तमिल और तेलुगू) में आएगा ।
611
पीएम नरेंद्र मोदी से पहले बेयर ग्रिल्स के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, केट विंस्लेट, रोजर फेडरर, जूलिया रॉबर्ट्स और कई सिलेब्स नजर आ चुके हैं।
711
वीडियो में पीएम मोदी ग्रिल्स के साथ नाव में बैठकर जंगल की नदी क्रॉस कर रहे हैं।
811
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। अब तक वीडियो शेयर होने के बाद मिलियन लोग के द्वारा देखा जा चुका है।
911
एपिसोड में वाइल्ड लाइफ रिजर्व और पर्यावरण में हो रहे बदलावों पर चर्चा की जाएगी।
1011
शो में पीएम मोदी स्पोर्ट्स ड्रेसअप में नजर आ रहे हैं।
1111
अब इस शो का प्रसारण 12 अगस्त को रात 9 बजे 180 देश में होगा।
Latest Videos