- Home
- National News
- गोवा ने भरी ऊंची उड़ान: तैयार है आधुनिक हॉस्पिटल, अगुआड़ा म्यूजियम को भी मिला नया गौरव; मोदी करेंगे उद्घाटन
गोवा ने भरी ऊंची उड़ान: तैयार है आधुनिक हॉस्पिटल, अगुआड़ा म्यूजियम को भी मिला नया गौरव; मोदी करेंगे उद्घाटन
- FB
- TW
- Linkdin
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) 19 दिसंबर को गोवा के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में दोपहर बाद लगभग 3 बजे गोवा मुक्ति दिवस समारोह(Goa independence celebration) में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री इस समारोह में 'ऑपरेशन विजय' के स्वतंत्रता सेनानियों और योद्धाओं को सम्मानित भी करेंगे। गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने वाले भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन विजय' की सफलता को चिह्नित करने के लिए हर साल 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है। मोदी करीब 220 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल जनता को सौंपेंगे।
न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल आधुनिक चिकित्सा बुनियादी ढांचे से सुसज्जित है, जिसमें 33 विशिष्टताओं में ओपीडी सेवाएं, नवीनतम नैदानिक और प्रयोगशाला सुविधाएं और फिजियोथेरेपी, ऑडियोमेट्री आदि जैसी सेवाएं शामिल हैं। अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त 500 बिस्तर, 5500 लीटर एलएमओ टैंक और 600 एलपीएम के 2 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट हैं।
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत गोवा चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण 380 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। यह पूरे गोवा राज्य में एकमात्र अत्याधुनिक सुपरस्पेशलिटी अस्पताल है, जो उच्च स्तरीय सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं प्रदान करता है। यह एंजियोप्लास्टी, बाईपास सर्जरी, लीवर ट्रांसप्लांट, किडनी ट्रांसप्लांट, डायलिसिस आदि जैसी विशेष सेवाएं प्रदान करेगा। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में पीएम-केयर के अंतर्गत स्थापित 1000 एलपीएम पीएसए ऑक्सीजन प्लांट भी होगा।
स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत गोवा की आजादी के प्रतीक अगुआड़ा किला कारागार संग्रहालय को विरासत पर्यटन स्थल के रूप में पुनर्विकास(Redevelopment) 28 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है।
गोवा की मुक्ति से पहले, अगुआड़ा किले का इस्तेमाल स्वतंत्रता सेनानियों को बंदी बनाने और यातना देने के लिए किया जाता था। संग्रहालय गोवा की मुक्ति के लिए लड़ने वाले प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए योगदान और बलिदान को उजागर करेगा और उन्हें यह उचित श्रद्धांजलि होगी।