- Home
- National News
- अब मोबाइल पर ही मिलेगा सामान्य टिकट, हर कोच में लगेगा CCTV; रेलवे लाने वाला है ये 20 नई सुविधाएं
अब मोबाइल पर ही मिलेगा सामान्य टिकट, हर कोच में लगेगा CCTV; रेलवे लाने वाला है ये 20 नई सुविधाएं
- FB
- TW
- Linkdin
मोबाइल पर मिलेंगे अनारक्षित टिकट
कोरोना के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग हो सके और टिकट खिड़कियों पर भीड़ ना लगे, इसके लिए रेलवे ने मोबाइल पर ही अनारक्षित टिकट जारी करने का फैसला किया है। इससे यात्रियों को विशेष सुविधा मिल सकेगी। साथ ही टिकट मोबाइल ऐप और ब्लूटूथ प्रिंटर से यह जारी किए जा सकेंगे।
बिना बिजली के भी मिलेगा ठंडा पानी
रेलवे की नई सुविधाओं में बिना बिजली के चलने वाला वॉटर कूलर भी है। अभी ये सुविधा बोरीवली, दहानू रोड, उधना, ब्रांद्रा जैसे कुछ रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए हैं। इससे यात्रियों को स्टेशन पर पीने का साफ और ठंडा पानी मिलेगा। इतना नहीं इनमें बिजली की खपत भी नहीं होगी।
हर कोच में लगेंगे सीसीटीवी कैमरा
रेल के कोच में होने वाली मारपीट, लूट और चोरी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए रेलवे कोच के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है।
सतर्कता घंटी की होगी व्यवस्था
रेलवे ने नई सुविधाओं में सतर्कता घंटी को भी शामिल किया है। ट्रेन रवाना होने से पहले यात्रियों को सतर्क करने के लिए यह घंटी बजेगी। अगर कोई यात्री पानी या कोई अन्य सामान लेने के लिए उतरता है तो उसे तुरंत पता चल जाएगा कि ट्रेन चलने वाली है। इससे ट्रेन छूटने की आशंका कम हो जाएगी।
रेलवे ने इसी तरह के 20 इनोवेशन को शुरू करने का फैसला किया गया है। इसके तहत यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इन्हीं सुविधाओं के तहत रेलवे ने इलाहाबाद में एयर क्वालिटी की जानकारी देने वाला इक्विपमेंट भी लगाया गया है।