- Home
- National News
- 12 मई से 15 रूटों पर चलेंगी ट्रेनें; सभी एसी कोच होंगे, कल 4 बजे से शुरू होगी बुकिंग
12 मई से 15 रूटों पर चलेंगी ट्रेनें; सभी एसी कोच होंगे, कल 4 बजे से शुरू होगी बुकिंग
- FB
- TW
- Linkdin
रेलवे के मुताबिक, भारतीय रेल 12 मई से दिल्ली से 15 शहरों के लिए ट्रेन चलाई जाएंगी। पहले चरण में यानी 12 मई से नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रुगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेंगी।
ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के तौर पर चलेंगी। ये ट्रेनें इन शहरों से वापस भी लौट कर आएंगी। इसके अलावा ट्रेनों की बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन होगी। टिकट खिड़की पर टिकट नहीं मिलेगा। इसके अलावा प्लेटफॉर्म टिकट भी जारी नहीं किया जाएगा।
रेलवे के मुताबिक, यात्रियों को यात्रा के दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा। इसके अलावा यात्रा से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। केवल उन्हीं यात्रियों को ट्रेनों में यात्रा की अनुमति दी जाएगी, जिनमें कोई लक्षण नहीं होंगे।
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में सिर्फ एसी कोच होंगे। इनमें अन्य कोई दूसरे कोच नहीं होंगे। इसके अलावा रेलवे ने साफ कर दिया है कि मजदूरों के लिए चलाई जाने वालीं श्रमिक ट्रेनें चलती रहेंगी। अभी रेलवे हर रोज करीब 300 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।
दिल्ली से चलने वालीं स्पेशल ट्रेनें हर स्टेशन पर नहीं रूकेंगी। ये ट्रेनें कुछ ही स्टॉपेज में रूकेंगी।
रेल मंत्रालय के मुताबिक, सभी यात्री ट्रेनों में केवल AC कोच होंगे और ट्रेन सीमित स्टेशन पर ही रूकेंगी। टिकट किराया राजधानी ट्रेन के बराबर होगा।
रेलवे के मुताबिक, जल्द ही कुछ नए रूटों पर ट्रेन शुरू की जाएंगी। ये ट्रेनें कोविड केयर सेंटर के लिए 20 हजार कोचों को रिसर्व रखकर शुरू की जाएंगी।