- Home
- National News
- Aero india में दिखी भारत की ताकत, राजनाथ सिंह बोले- हम दुस्साहस का जवाब देने के लिए तैयार; Photos
Aero india में दिखी भारत की ताकत, राजनाथ सिंह बोले- हम दुस्साहस का जवाब देने के लिए तैयार; Photos
- FB
- TW
- Linkdin
उन्होंने चीन का नाम लिया बिना कहा, हमने लंबे समय से सीमाओं की यथास्थिति को बदलने के लिए बल लगाने के दुर्भाग्यपूर्ण प्रयासों को देखा है। भारत हर कीमत पर क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए किसी भी दुस्साहस का मुकाबला करने और उसे हराने के लिए सतर्क और तैयार है।
वहीं, पाकिस्तान का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, भारत कई मोर्चों पर खतरों और चुनौतियों का सामना कर रहा है। इसी के साथ उन्होंने आतंकवाद को वैश्विक खतरा बताया। उन्होंने कहा, अन्य देशों की तरह भारत भी कई खतरों और चुनौतियों का सामना कर रहा है। भारत प्रायोजित आतंकवाद का शिकार है, जो एक वैश्विक खतरा बन गया है।
राजनाथ सिंह ने कहा, वैश्विक महामारी के कारण उत्पन्न बाधाओं के बावजूद इस वर्ष के आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों को देखकर मुझे प्रसन्नता हुई। एयरो इंडिया 21 भारत की विशाल क्षमता और हमारे देश में डिफेंस और एयरोस्पेस के क्षेत्र में विविध अवसरों को प्रदर्शित करेगा।
उन्होंने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि HAL को 83 नए स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) के विकास के ऑर्डर मिले हैं। भारतीय वायु सेना से तेजस MK1A का मूल्य 48000 करोड़ रुपए से अधिक है। यह अब तक का सबसे बड़ा "मेक इन इंडिया" डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट है।
एयरो इंडिया में दुनियाभर के 601 एग्जीबिटर्स आ रहे हैं, जिसमें 523 भारतीय हैं। 78 एग्जीबिटर्स विदेशी हैं। शो में 14 देशों की रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां शामिल हो रही हैं। दुनिया के 248 एग्जीबिटर्स वर्चुअली इस शो से जुड़ रहे हैं।