- Home
- National News
- अमर सिंह की ऐसी हो गई है हालात, अमिताभ से माफी मांगी तो लोगों ने कहा, मिल रहा पापों का फल
अमर सिंह की ऐसी हो गई है हालात, अमिताभ से माफी मांगी तो लोगों ने कहा, मिल रहा पापों का फल
| Published : Feb 18 2020, 04:36 PM IST / Updated: Feb 18 2020, 04:42 PM IST
अमर सिंह की ऐसी हो गई है हालात, अमिताभ से माफी मांगी तो लोगों ने कहा, मिल रहा पापों का फल
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर कहा कि वो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं ऐसे में बच्चन परिवार उन्हें माफ कर दे। उनका कहना है कि जिंदगी के इस मोड़ पर जब मैं जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा हूं तब मुझे अपने बयान को लेकर पछतावा है। वीडियो जारी करते हुए सिंह ने कहा कि इतनी तल्खी के बावजूद यदि अमिताभ बच्चन उन्हें जन्मदिवस पर, उनके पिता की पुण्यतिथि पर मैसेज करते हैं मुझे अपने बयान पर खेद प्रकट कर देना चाहिए।
27
अमर सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और इसे लेकर मुझे अमिताभ बच्चन जी से संदेश मिला। जीवन के इस पड़ाव पर जब मैं जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा हूं मुझे अमित जी और उनके परिवार के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया के लिए खेद है। ईश्वर उन सभी को आशीर्वाद दे।'
37
सोशल मीडिया पर अधिकतर लोग अमर सिंह को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। फेसबुक पर उन्हें लोगों ने कमेंट किए कि, चिरंजीव ठाकुर अमर सिंह जी ! आप जल्द ही स्वस्थ होंगे । आपके अंदर भावना है , जीवन्तता है आपकी अभी दीर्ध आयु है।
47
वहीं कुछ ट्रोलर्स ने अमर सिंह की हालत पर हैरानी भी जताई। है। दरअसल वीडियो में अमर सिंह काफी कमजोर नजर आ रहे हैं। दुबले-पतले वे दोनों हाथों को समेटे बैठे हैं और बोल रहे हैं। इस पर एक यूजर ने उन्हें कटाक्ष करते हुए कहा कि, चचा तुम्हें अपने कर्मों का फल मिल रहा है।
57
अमर सिंह राजनीति और फिल्मी दुनिया में काफी लाइम लाइट में रहे हैं। कभी वे बच्चन परिवार के काफी करीबी थे। अमर सिंह ने बच्चन फैमिली पर किया था काफी विवादित कमेंट किया था। एक वीडियो जारी करके उन्होंने जया बच्चन के संसद में महिला सुरक्षा पर बोलने का मजाक भी उड़ाया था।
67
अमर सिंह ने फेसबुक पर वीडियो शेयर कर बच्चन परिवार पर जमकर तंज कसा था। उनका ये वीडियो खूब वायरल हुआ था। वीडियो में अमर सिंह ने कहा था, ''कल राज्यसभा में मेरी पुरानी साथी जो अब साथी नहीं हैं। महिलाओं के बारे में बड़ी पीड़ा से बोल रही थीं। कह रही थीं कि तकनीकी आंदोलन को आप नहीं रोक सकते हैं। पोर्नोग्राफी या चलचित्रों के गंदे परिदृश्य अगर आप टीवी में देखते हैं तो रिमोट आपके हाथ में है। रिमोट दबा दीजिए सब ठीक हो जाएगा।''
77
इस बयान पर ही अब अमर सिंह ने बच्चन परिवार से माफी मांगी है। उन्होंने अपने पिता की पुण्यतिथि का भी जिक्र किया। फेसबुक पर इस बयान पर ही अब अमर सिंह ने बच्चन परिवार से माफी मांगी है। उन्होंने अपने पिता की पुण्यतिथि का भी जिक्र किया। फेसबुक पर उनके इस वीडियो के आने के बाद से राजनीति में थोड़ी गहमा-गहमी बढ़ गई है। इस वीडियो के आने के बाद से राजनीति में थोड़ी गहमा-गहमी बढ़ गई है।