भारतीय सेना में 21 साल दी सेवा, अब 47 साल की उम्र में भी ऐसे गुजारते हैं लाइफ
थ्री पीस सूट पहने ग्रे बाल और सवंरी हुई दाढ़ी वाले इस शख्स को देख कर आपकी नजरें कुछ पल के लिए ठहर जाएगी। 47 वर्षीय नितिन मेहता इस समय एक फैशन मॉडल हैं। नितिन की मॉडलिंग देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि उम्र किसी शौक की मोहताज नहीं होती। बता दें कि नितिन एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हैं। उन्होंने 21 साल भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी है।
15

47 वर्षीय नितिन मेहता इन दिनों पूरे टाइम फैशन मॉडल के रूप में जाने जाते हैं।
25
21 साल तक देश की सेवा करने के बाद नितिन ने स्वच्छा से आर्मी से रिटायरमेंट ले लिया था। साल 2017 में उन्होंने फैशन जगत में अपने कदम रखे।
35
उनका क्लासिक 'नमक और काली मिर्च' का लुक सोशल मीडिया पर हजारों दिल जीत रहा है।
45
फैशन जगत में जहां एक तरफ कई हस्तियां खड़ी हैं वहीं नितिन इन सभी रूढ़ियों को चकनाचूर करते हुए उम्र को हरा कर रैंप वॉक करते नजर आते हैं।
55
मेहता फिलहाल रीड एंड टेलर और कई कमर्शियल की पहचान बने हुए हैं। उन्होंने दो तमिल फिल्मों में भी रोल किया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.
Latest Videos