- Home
- National News
- उसे चाय में मिलाकर दो, फिर असर देखना...सुशांत केस में चौंका देगी रिया की चैट, नारकोटिक्स एजेंसी करेगी जांच
उसे चाय में मिलाकर दो, फिर असर देखना...सुशांत केस में चौंका देगी रिया की चैट, नारकोटिक्स एजेंसी करेगी जांच
- FB
- TW
- Linkdin
ड्रग्स के एंगल की जांच करने के लिए नारकोटिक्स एजेंसी की एक टीम दिल्ली से आएगी और मुंबई में जांच कर रही सीबीआई के साथ मिल कर इस मामले में सहयोग करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली चैट रिया और गौरव आर्या के बीच की है। गौरव वही शख्स है जिसे ड्रग डीलर बताया जा रहा है। चैट में रिया ने लिखा है अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है। यह मैसेज गौरव ने रिया को 8 मार्च 2017 को भेजा था।
दूसरी चैट में रिया गौरव से पूछा कि तुम्हारे पास एमडी है। MD का मतलब MDMA है। यानी Methylenedioxymethamphetamine एक तरह का ड्रग है जो कि काफी स्ट्रॉन्ग माना जाता है।
रिया की एक और चैट जया साहा के साथ है। 25 नवंबर 2019 की चैट में रिया ने जया से कहती हैं कि मैंने उससे श्रुति से को ऑर्डिनेट करने के लिए कहा है।
चौथी चैट में रिया कहती है, थैंक्यू सो मच। जवाब में जया ने कहा, नो प्रॉब्लम ब्रो। उम्मीद है कि यह मददगार होगा।
पांचवीं चैट चौंकाने वाली है। पांचवी चैट 25 नवंबर 2019 की है। रिया चक्रवर्ती जया से कहती हैं, चाय कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो। असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको।
एक चैट मिरांडा और रिया के बीच की है। अप्रैल 2020 की चैट में मिरांडा कहता है, हाय रिया। स्टफ लगभग खत्म हो चुका है।
एक चैट में रिया ने मिरांडा से पूछा, क्या हम यह शौविक के दोस्त से ले सकते हैं? लेकिन उसके पास सिर्फ hash और bud है। यह लोवर लेवल का ड्रग माना जाता है। यह चैट भी अप्रैल 2020 की है।