- Home
- National News
- वायुसेना को मिलेगा ब्रम्ह 'अस्त्र', हवा से हवा में 80 किमी दूर से छुड़ाएगी दुश्मन के छक्के
वायुसेना को मिलेगा ब्रम्ह 'अस्त्र', हवा से हवा में 80 किमी दूर से छुड़ाएगी दुश्मन के छक्के
नई दिल्ली. भारत की पहली हवा से हवा में मार करने वाली 'अस्त्र' मिसाइल (BVRAAM) जल्द ही भारतीय वायुसेना में शामिल होने वाली है। 15 साल की कड़ी मेहनत के बाद रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मिसाइल को तैयार किया है। डीआरडीओ उम्मीद जता रहा है कि इंडियन एयरफोर्स अपने सुखोई-30 KI जेट के लिए 200 मिसाइलों का ऑर्डर देगा। डीआरडीओ के चीफ डॉ. सतीश रेड्डी का कहना है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ BVRAAM मिसाइलों में से एक अस्त्र है। हमारे पास उसकी रेंज बढ़ा सकने की क्षमता है। बता दें कि डीआरडीओ पहले से ही अस्त्र की मारक क्षमता बढ़ा कर 110 से 160 किलोमीटर कर चुका है।
15

'अस्त्र' मिसाइल में हथियारों से लैस सुपरसोनिक फाइटर विमान को नष्ट करने की शक्ति है।
25
अस्त्र मिसाइल 3.57 मीटर लंबा और 154 किलोग्राम वजन का है। अस्त्र मिसाइल में आवाज से चार गुना मारक क्षमता है।
35
पिछले हफ्ते हुए परिक्षण के दौरान लक्ष्य को 80 से 86 किलोमीटर की दूरी से भेदा था।
45
डीआरडीओ पिछले 15 साल से 'अस्त्र' मिसाइल को तैयार करने में लगा था। अस्त्र मिसाइल के 5 सफल परिक्षण।
55
एयर कौम्बैट मिसाइल तैयार करने वाले अमेरिका, रूस, फ्रांस और इजरायल जैसे देशों में भारत शामिल हो गया है।
Latest Videos