स्मृति ईरानी ने बेटे के साथ शेयर की पुरानी तस्वीर, लोगों ने कहा, मॉर्डन मिनिस्टर
| Published : Feb 02 2020, 04:15 PM IST
स्मृति ईरानी ने बेटे के साथ शेयर की पुरानी तस्वीर, लोगों ने कहा, मॉर्डन मिनिस्टर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
स्मृति ईरानी ने दो फोटो शेयर कीं। पहले में वे काफी कम उम्र की दिख रही हैं। इसमें उनके साथ उनके बेटे जोहर भी नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में एक कार्ड है। इसे उनके बेटे ने बनाया है। इसमें लिखा है, 'I lob you'.
27
केंद्रीय मंत्री ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, mybaby, I lob you too. इस फोटो पर एकता कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही उन्होंने लिखा, लव हिम।
37
यह पहला मौका नहीं है, जब स्मृति ईरानी ने पुरानी फोटो शेयर की हो। वे इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं और अकसर परिवार के साथ और अपनी पुरानी फोटो शेयर करती रहती हैं।
47
स्मृति ईरानी के तीन बच्चे हैं, जोहर, जोइश और शैनियल।
57
जोहर और जोइश स्मृति और उनके पति जुबिन ईरानी के हैं। वहीं, शैनियल जुबिन और उनकी पहली पत्नी मोना ईरानी के हैं।
67
स्मृति ईरानी केंद्रीय कपड़ा और महिला और बाल विकास मंत्री हैं।
77
वे अमेठी से सांसद हैं। उन्होंने इस सीट से राहुल गांधी को हराया था। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2014 में वे इस सीट से हार गईं थीं।