- Home
- National News
- हंदवाडा: 3 महीने पहले हुई थी शहीद मेजर अनुज की शादी, पिता बोले- शहादत ड्यूटी का हिस्सा
हंदवाडा: 3 महीने पहले हुई थी शहीद मेजर अनुज की शादी, पिता बोले- शहादत ड्यूटी का हिस्सा
- FB
- TW
- Linkdin
मेजर अनुज ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स के अफसर थे। वे हरियाणा के पंचकूला के रहने वाले थे। अनुज सूद का चयन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में भी हो गया था, लेकिन उन्होंने आईआईटी को छोड़कर एनडीए को चुना।
मुझे उसकी पत्नी के लिए दुख-मेजर अनुज के पिता: उधर, इस एनकाउंटर में शहीद हुए मेजर अनुज सूद के पिता रिटायर ब्रिगेडियर चंद्रकांत सूद ने कहा, उसने सर्वोच्च बलिदान दिया है। यह उसकी ड्यूटी का हिस्सा था, इसके लिए ही उसे ट्रेनिंग मिली थी। उसकी 3-4 महीने पहले ही शादी हुई थी, मुझे उसकी पत्नी के लिए दुख है। वह लोगों को बचाने के लिए शहीद हुआ।
यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले थे कर्नल शर्मा: कर्नल आशुतोष शर्मा यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले थे। लेकिन भाई की नौकरी के बाद उनका परिवार जयपुर में रहने लगा। कर्नल शर्मा लंबे वक्त से घाटी में तैनात थे। कमांडिंग ऑफिसर रहते उन्होंने कई सफल ऑपरेशनों को अंजाम दिया। इसके लिए उन्हें दो बार वीरता मेडल भी मिला है।
1 मई को हुई थी आखिरी बार बात: आशुतोष शर्मा की पत्नी पल्लवी शर्मा ने कहा, देश पर कुर्बान होना सम्मान की बात है। यह उनका फैसला था, इसका मैं सम्मान करूंगी। उन्होंने बताया कि कर्नल आशुतोष की परिवार से 1 मई को आखिरी बार बात हुई थी। उन्होंने बेटी से कहा था कि वे ऑपरेशन के बाद लौट कर आएंगे।
मेरा बेटा भी आर्मी जॉइन करना चाहता है- कर्नल शर्मा के भाई
कर्नल शर्मा के भाई पीयूष शर्मा ने कहा, मेरे भाई ने देश के लिए बलिदान दिया है। मेरा बेटा भी आर्मी में जाना चाहता है। मेरा बेटा उनसे काफी प्रेरित था और जब भी वे घर आते थे, उनसे काफी कुछ सीखता था। (फोटो-कर्नल आशुतोष शर्मा)।
ऑपरेशन में शहीद हुए 5 जवान
कुपवाड़ा जिले के हंदवाडा में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान शामिल थे। घर में बंधक बने नागरिकों को छुटाने के लिए सेना के कर्नल और कमांडिंग ऑफिसर ने खुद मोर्चा संभाला। उनके साथ मेजर अनुज सूद, नायक राजेश और लांस नायक दिनेश, पुलिस में सब-इंस्पेक्टर शकील काजी घर में घुसे। (फोटो- इसी घर में छिपे थे आतंकी)
आतंकी घर में घुसे जवानों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे थे। बावजूद इसके भारतीय सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। हालाकिं, इस दौरान घर में घुसे दो अफसर समेत 5 जवान शहीद हो गए।