- Home
- National News
- ये हैं भारत के 10 मशहूर इस्कॉन मंदिर, जानें कान्हा का कौन-सा मंदिर है सबसे बड़ा और खूबसूरत
ये हैं भारत के 10 मशहूर इस्कॉन मंदिर, जानें कान्हा का कौन-सा मंदिर है सबसे बड़ा और खूबसूरत
- FB
- TW
- Linkdin
श्री मायापुरा चंद्रोदय मंदिर
कहां - मायापुर, पश्चिम बंगाल
श्री मायापुरा चंद्रोदय मंदिर भारत में सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर में से एक है। यह पश्चिम बंगाल के के नदिया जिले में स्थित मायापुर में है। 2009 से इस मंदिर का काम चल रहा है। करीब 700 एकड़ (28 लाख वर्ग मीटर) में फैले इस मंदिर की आधारशिला 1972 में रखी गई थी। अब तक का सबसे बड़ा मंदिर कंबोडिया के अंगकोर वाट में है, जो करीब 16 लाख वर्ग मीटर में फैला है। मायापुर में बन रहे मंदिर का उद्घाटन 2024 में होने की उम्मीद है।
श्री राधाकृष्ण मंदिर
कहां - बेंगलुरू, कर्नाटक
बैंगलोर के राजाजी नगर में बने इस्कॉन मंदिर को श्री राधा कृष्ण मंदिर भी कहा जाता है। यहां पर सालभर भक्तों व पर्यटकों का तांता लगा रहता है। हर साल जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर का रंग-रोगन किया जाता है और इसे रोशनी से सजाया जाता है। यहां भगवान कृष्ण को लगने वाले भोग को बड़े पैमाने पर तैयार किया जाता है। बाद में इसे भक्तों में वितरित किया जाता है।
हरे कृष्ण मंदिर
कहां - अहमदाबाद, गुजरात
अहमदाबाद में गांधीनगर हाईवे पर बीआरटीएस बस स्टॉप के पास बने इस इस्कॉन मंदिर को हरे कृष्ण मंदिर के रूप में भी जाना जाता है। हरे कृष्ण मंदिर के अंदर, हमेशा हरे राम हरे कृष्ण के मंत्र सुनाई देते हैं। यहां पर लोगों को दैनिक जीवन को बेहतर बनाने की तकनीकों को सिखाने के लिए कई संस्थान कार्यक्रम आयोजित करते हैं।
कृष्ण-बलराम मंदिर
कहां - वृंदावन, यूपी
यह मंदिर उत्तर प्रदेश के वृंदावन में भक्तिवेदांत स्वामी मार्ग पर स्थित है। इस मंदिर को श्री कृष्ण बलराम मंदिर भी कहा जाता है। यह भारत में पहला इस्कॉन मंदिर है, जिसे 1975 में बनाया गया था। हर साल जन्माष्टमी के दौरान वृंदावन में श्रद्धालु यहां इकट्ठा होते हैं। ये वही जगह है, जहां भगवान कृष्ण बड़े हुए थे। इसलिए वृंदावन में बने इस्कॉन मंदिर का एक अलग ही महत्व है।
राधिकारमन इस्कॉन मंदिर
कहां - दिल्ली
दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश नगर में बना यह मंदिर राधिकारमन इस्कॉन टेम्पल के नाम से भी जाना जाता है। जन्माष्टमी में भाग लेने के लिए लगभग 7-8 लाख लोग यहां इकट्ठा होते हैं। यहां बनी आर्ट गैलरी भक्तों को भगवान के बारे में दिलचस्प जानकारी उपलब्ध कराती है।
इस्कॉन मंदिर
कहां - चेन्नई
चेन्नई में इस्कॉन मंदिर एक सुंदर मंदिर है जो भगवान कृष्ण को समर्पित है। यह दक्षिणी चेन्नई में ईस्ट कोस्ट रोड पर स्थित है। 1.5 एकड़ भूमि पर निर्मित, इस्कॉन, चेन्नई तमिलनाडु का सबसे बड़ा राधा कृष्ण मंदिर है। 26 अप्रैल 2012 को आधिकारिक तौर पर इसका उद्घाटन किया गया था। मंदिर में पूजनीय देवताओं में राधा कृष्ण और भगवान नित्या गौरांग सहित भगवान का परिवार शामिल है।
इस्कॉन मंदिर
कहां- गाजियाबाद, यूपी
गाजियाबाद के हरे कृष्ण रोड पर स्थित यह इस्कॉन मंदिर विशेष रूप से कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आकर्षण का केंद्र बन जाता है। मंदिर में भगवान कृष्ण और उनके जीवन को दिखाती कई मूर्तियां हैं। मंदिर में गोवर्धन पूजा को भी बेहद खूबसूरती के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। यहां हमेशा कृष्ण भजन और मंत्र गूंजते रहते हैं।
श्री राधा रासबिहारी मंदिर
कहां - मुंबई, महाराष्ट्र
मुंबई में श्री राधा रासबिहारी मंदिर है, जो जुहू बीच के पास, मुक्तेश्वर देवालय रोड पर स्थित है। इस मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यहां पर रोशनी से लेकर फूलों की सजावट और भगवान कृष्ण की कहानियों को दिखाते इस भव्य मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
राधा वृंदावनचंद्र मंदिर
कहां - पुणे, महाराष्ट्र
पुणे स्थित राधा वृंदावनचंद्र मंदिर में जन्माष्टमी का उत्सव बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यहां जन्माष्टमी की तैयारी अगस्त महीने की शुरुआत से ही चालू कर दी जाती है। मंदिर की अच्छी तरह साफ-सफाई करने के बाद इसे फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाता है। रात 12 बजे कृष्ण जन्म होने पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं।
राधा मदन मोहन मंदिर
कहां - हैदराबाद, तेलंगाना
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी भगवान कृष्ण का इस्कॉन मंदिर है। यह मंदिर नामपल्ली स्टेशन रोड पर हरे कृष्णा लैंड पर स्थित है। यह दक्षिण भारत में इस्कॉन का मुख्यालय भी है। यहां जन्माष्टमी के मौके पर कई सांस्कृतिक समारोह भी आयोजित किए जाते हैं।
ये भी देखें :
Janmashtami 2022: जन्माष्टमी की रात करें इन मंत्रों का जाप, कभी खाली नहीं आपकी जेब और तिजोरी