- Home
- National News
- Tik Tok बैन पर क्यों भड़कीं TMC सांसद नुसरत जहां ? बताया क्या होगी सबसे बड़ी मुश्किल
Tik Tok बैन पर क्यों भड़कीं TMC सांसद नुसरत जहां ? बताया क्या होगी सबसे बड़ी मुश्किल
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के सांसद नुसरत जहां कोलकाता में इस्कॉन रथ यात्रा समारोह में शामिल हुई। लेकिन इस दौरान उन्होंने भारत में टिक टॉक ऐप को बैन करने को लेकर जो बयान दिया, उससे उनकी आलोचना शुरू हो गई हई। नुसरत जहां ने कहा कि टिकटॉक एक मनोरंजक एप है। जो भी फैसला लिया गया वह गुस्से और आवेग में लिया गया। इसके पीछे क्या रणनीति है? आखिर उन लोगों का क्या होगा जो इस प्रतिबंध के चलते बेरोजगार हो गए हैं? लोग उसी तरह संघर्ष करेंगे जैसा नोटबंदी के बाद कर रहे थे? नुसरत ने कहा कि अगर ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए है तो मुझे इस प्रतिबंध से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन आखिर इन सवालों के जवाब कौन देगा?

भगवान जगन्नाथ यात्रा में अभिनेत्री नुसरत जहां और निखिल जैन ने की आरती।
नुसरत जहां बंगाली अभिनेत्री और सांसद हैं। उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की ओर से बसीरहाट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।
नुसरत अपने बयानों के लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं।
ऐप्स के बैन पर टिक टॉक इंडिया के हेड निखिल गांधी ने कहा है, भारत सरकार ने 59 ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया है। हम इस आदेश को मान रहे हैं। इसके लिए हम सरकारी एजेंसियों से मुलाकात भी करेंगे और अपनी सफाई पेश करेंगे।
उन्होंने कहा, टिक टॉक भारत के कानून का सम्मान करता है। टिक टॉक ने भारत के लोगों का डाटा चीनी सरकार समेत किसी भी विदेशी सरकार को नहीं भेजा है। अगर हमसे ऐसा करने को कहा भी जाता है फिर भी हम ऐसा नहीं करेंगे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.