- Home
- National News
- वारिस पठान के बयान पर भड़के ट्विटर यूजर्स, लिखा, अभी इसे पता नहीं कि हिंदू निकल गए तो इसका क्या होगा
वारिस पठान के बयान पर भड़के ट्विटर यूजर्स, लिखा, अभी इसे पता नहीं कि हिंदू निकल गए तो इसका क्या होगा
नई दिल्ली. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान ने हिंदुओं को खुले मंच से धमकी दी। उन्होंने कहा, हम 15 करोड़ हैं लेकिन हम 100 करोड़ पर भारी हैं। वारिस पठान ने शाहीन बाग का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, वो लोग हम पर आरोप लगाते हैं कि हमने अपनी महिलाओं को आगे रखा हुआ है। अभी तक सिर्फ शेरनियां बाहर आई हैं और तुम्हारे पहले ही पसीने निकल रहे हैं। तुम समझ सकते हो कि अगर हम सब एक साथ आगे आ गए तो क्या होगा। वारिश पठान का बयान पर ट्विटर यूजर्स ने जमकर गुस्सा निकाला। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, इसको पता नहीं है कि हिंदू बाहर निकल आए तो इसका क्या होगा।
18

ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने बेहद विवादित बयान दिया है
28
एक ट्विटर यूजर ने वारिस पठान के बयान पर लिखा, वारिश पठान को हिंदुओं को धमकाने की इजाजत किसने दे दी?
38
"डियर वारिस पठान, हर एक्शन का एक रिएक्शन होता है। हिंदुओं के पेशेंन का टेस्ट मत करो।"
48
"मुझे तो उसमें भी बहुत दिक्कत हुई और इसमें भी। वारिश पठान जैसे ही दंगा भड़काते हैं इन्हें जेल में डाल देना चाहिए।"
58
"वारिस पठान को भी आजादी दे दी जानी चाहिए"
68
"अब तक यह दिल में था। धन्यवाद कि सीएए और मोटाभाई। ये कि जहर निकल के सामने आ रहा है।"
78
"वारिस पठान ने सेक्युलर इंडिया की परिभाषा दी है...."
88
"वारिस पठान को यहां से जवाब मिलेगा।"
Latest Videos