- Home
- National News
- टिक टॉक ने हटाया वीडियो तो भड़क उठा हिंदू मुस्लिम लेस्बियन कपल; जानें क्या है पूरा मामला?
टिक टॉक ने हटाया वीडियो तो भड़क उठा हिंदू मुस्लिम लेस्बियन कपल; जानें क्या है पूरा मामला?
| Published : Dec 08 2019, 03:58 PM IST
टिक टॉक ने हटाया वीडियो तो भड़क उठा हिंदू मुस्लिम लेस्बियन कपल; जानें क्या है पूरा मामला?
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
यह वीडियो अन्य सोशल साइट्स पर तो दिख रहा है, लेकिन टिकटॉक ने इसे डिलीट कर दिया। टिक टॉक ने इस वीडियो को डिलीट करने की वजह भी नहीं बताई। इसके बाद अंजलि ने ट्विटर पर वीडियो रिट्वीट करते हुए यह जानकारी दी।
25
भारत की अंजलि चक्रा और पाकिस्तान की सुंदास मलिक दोनों एक दूसरे को प्यार करती हैं। हाल ही में दोनों का प्यार भरा फोटोशूट भी वायरल हुआ था। लेकिन इस बार ये कपल फिर चर्चा में है।
35
बताया जा रहा है कि टिकटॉक ने ये वीडियो सिर्फ इसलिए हटाया है, क्योंकि कपल लेस्बियन है। अंजलि ने ट्वीट कर लिखा, टिक टॉक ने इस वीडियो को डिलीज कर दिया है। कहा गया है कि वीडियो कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करता है। तो क्या, जो होमोफोबिया के बारे में अफवाहे हैं वो सच हैं।
45
क्या है वीडियो में: अंजलि ने ट्विटर पर 1 दिसंबर को वीडियो पोस्ट किया था। इसमें दोनों डांस करते नजर आ रही थीं। इसे 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
55
सोशल मीडिया पर लोगों ने किया समर्थन: अंजलि और सुंदास का सोशल मीडिया पर लोगों ने समर्थन किया है। लोगों ने कई सारे वीडियो शेयर करते हुए लिखा, इन्हें क्यों नहीं हटाया गया।