- Home
- National News
- भाई के गले लगकर बोली थी उन्नाव पीड़िता, 'सब खत्म हो गया'.. भाई ने कहा, दोषियों को भी मिले मौत
भाई के गले लगकर बोली थी उन्नाव पीड़िता, 'सब खत्म हो गया'.. भाई ने कहा, दोषियों को भी मिले मौत
| Published : Dec 07 2019, 10:22 AM IST / Updated: Dec 07 2019, 04:14 PM IST
भाई के गले लगकर बोली थी उन्नाव पीड़िता, 'सब खत्म हो गया'.. भाई ने कहा, दोषियों को भी मिले मौत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
"मैं बच तो जाऊंगा ना, आरोपियों को फांसी दे देना" : सफदरगंज के डॉक्टर के मुताबिक, पीड़िता आखिरी वक्त पूछती रही कि मैं बच तो जाऊंगी ना। उसने दोषियों को फांसी की मांग की। उसने कहा कि मेरे दोषियों को मत छोड़ना।
25
पिता ने कहा, हैदराबाद की तरफ मिले इंसाफ : उन्नाव रेप पीड़िता के पिता ने कहा कि मुझे हैदराबाद जैसा इंसाफ चाहिए। मेरी बेटी को जलाने वाले आरोपियों को दौड़ाकर गोली मार देना चाहिए।
35
सीएम योगी- फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्नाव की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं। सरकार उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलवाएगी।
45
सफदरजंग के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सुनील गुप्ता ने कहा कि यूपी और दिल्ली पुलिस अपना पेपर वर्क पूरा कर रही है। वे लोग फॉरेंसिक प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होंगे।
55
पीड़िता का 95% शरीर जल चुका था। मौत पर भाई ने कहा कि अब शव में जलाने लायक कुछ बचा नहीं है, उस दफनाएंगे।