- Home
- National News
- PM Modi in Kashi : दिव्य काशी का अद्भुत नजारा, मां गंगा के आंचल में उतरी आकाशगंगा, देखें अलौकिक तस्वीरें..
PM Modi in Kashi : दिव्य काशी का अद्भुत नजारा, मां गंगा के आंचल में उतरी आकाशगंगा, देखें अलौकिक तस्वीरें..
वाराणसी : सोमवार को काशी (kashi) की छटा अलौकिक दिखी। गंगा आरती का भव्य नजारा और दीयों से सजे घाट गवाही दे रहे थे शिव दीपोत्सव की। विश्वनाथ धाम के लोकार्पण अवसर पर शिव की नगरी को दिव्यता के साथ सजाया गया। गंगा घाटों पर झालरें, लाइट और दीये जलाए गए हैं, शहर में सड़कों और चौराहों को रोशन किया गया है। इससे पूरा शहर जगमगा रहा है। घाट पर आतिशबाजी का दृश्य ऐसा लग रहा था मानो मां गंगा के आंचल में आकाशगंगा उतर आया हो। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस नजारे को देख आनंदित हुए जा रहे थे और हर-हर महादेव के जयघोष से सभी अभिभूत हो गए। देखें भव्य काशी के विहंगम दृश्य की तस्वीरें..

अस्सी घाट के गंगा पार शाम साढ़े 7 बजे आसमान में 7 मिनट की सतरंगी पटाखों की आतिशबाजी देख पीएम के साथ आए भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और घाट पर मौजूद श्रद्धालु भाव भिवोर हो उठे।
एक तरफ जहां नए अस्सी घाट पर शिव तांडव बज रहा था तो गंगा के उस पार एक के बाद एक आसमान में सतरंगी पटाखे फूटने शुरू हो गए थे। घाट पर मौजूद एक-एक श्रद्धालु इस अलौकिक दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
इससे पहले गंगा सेवा निधि की ओर से दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ को समर्पित रही। दशाश्वमेध घाट को फूल मालाओं से भव्य रूप से सजाया गया था। घाट पर 11 हजार दीप जलाए गए।
क्रूज के पहुंचते ही पीएम का स्वागत हर-हर महादेव के जयघोष से हुआ। गंगा आरती 7 अर्चक द्वारा ही की जाती थी। मगर आज 9 अर्चक सहित रिद्धि-सिद्धि के रूप में 21 देव कन्याएं भव्य रूप से मां गंगा की आरती कीं।
कुछ घाटों पर लेजर शो भी हुए जिसमें बाबा के महत्व को बताया गया। स्सी घाट पर एक बड़े चबूतरे को रंगोली से सजाया गया। यहां पर 'दिन विकासी और भव्य काशी' लिखा गया है।
काशी के अर्द्धचंद्राकार घाटों पर दीपमाला सजाई गई है। इस पूरे नजारे को देखने के लिए पीएम मोदी ने अस्सी घाट तक जल विहार किया। गंगा आरती वाले घाट श्रद्धालुओं से पटा रहा।
पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने हाथ जोड़कर मां गंगा को प्रणाम किया। फिर हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। मेहता घाट पर रूककर पीएम एकटक लेजर लाइट शो को निहारते रहे।
प्रधानमंत्री के वाराणसी में होने पर लोगों ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया है। गंगाघाट इस दौरान आकर्षक रोशनी में सराबोर तो थे ही, लोगों की मौजूदगी इस दिन को और खास बना रही थी।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, काशी की गंगा आरती हमेशा अंतर्मन को नई ऊर्जा से भर देती है। आज काशी का बड़ा सपना पूरा होने के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुआ और मां गंगा को उनकी कृपा के लिए नमन किया। नमामि गंगे तव पाद पंकजम्।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी (varanasi) में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई। सभी गंगा आरती की अलौकिक छटा को देख शिवभक्ति में लीन दिखाई दिए।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.