- Home
- National News
- Weather Alert: उत्तराखंड के धारचूला में बर्फबारी में फंसे पर्यटक; SDRF ने बचाई जान, जानें मौसम का आगे का हाल
Weather Alert: उत्तराखंड के धारचूला में बर्फबारी में फंसे पर्यटक; SDRF ने बचाई जान, जानें मौसम का आगे का हाल
- FB
- TW
- Linkdin
उत्तराखंड के बद्रीनाथ, औली, चकराता, गैरसैंण, मुक्तेश्वर, मुनस्यारी, गंगोत्री, थलीसैंण, धनोल्टी, चंबा, उत्तरकाशी, उखीमठ, चोपता और काणाताल में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई है। जबकि अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी जिलों में तेज बारिश हुई है।
देश के कई हिस्सों में मौसम में जबर्दस्त बदलाव दिखाई दे रहे हैं। कहीं धूप खिल रही, तो कहीं बारिश। उत्तरभारत यानी जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर इन दिनों बर्फबारी जारी है।
यह तस्वीर उत्तराखंड में पर्यटकों के रेस्क्यू की है।
भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने 11-13 जनवरी तक देश के चार राज्यों-बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।वहीं, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में ठंड, कोहरे और मावठे की बारिश का अनुमान है।
यह तस्वीर twitter पर @sajadhameedpics हैंडल से शेयर की गई है। इसमें लिखा गया-श्रीनगर-कश्मीर के बाहरी इलाके में बर्फ से ढके बगीचे में टहलते हुए कश्मीरी बच्चे।
मौसम विभाग(IMD) के सीनियर साइंटिस्ट आरके जेनामणि ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि 11 जनवरी से देश के पूर्वी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के प्रवेश की संभावना है। इसके असर से मध्य और पूर्वी राज्यों में बारिश होगी। ओडिशा के लिए 11 और 12 जनवरी के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पश्चिम हिमालय और उससे लगे मैदानी क्षेत्रों में बारिश का दौर रुक जाएगा। ये राज्य हैं-राजस्थान, हरियाणा और पंजाब।
यह तस्वीर twitter पर @Kashmir_Monitor पर शेयर करते हुए लिखा गया-श्रीनगर में लड़के एक-दूसरे पर फेंक कर आनंद लेते हैं। फोटो क्रेडिट-@UmarGanie1
मौसम विभाग का यह भी मानना है कि कुछ दिनों बाद उत्तरभारत में ठंड की फिर वापसी होगी। राजस्थान और हरियाणा घने कोहरे की चपेट में रहेगा। हालांकि दिल्ली में 16 जनवरी तक बारिश की संभावना नहीं है। जहां तक जम्मू-कश्मीर की बात है, तो यहां टेम्परेचर इस समय जीरो से नीचे चला गया है। कश्मीर में सबसे ठंडे 40 दिनों का दौर चल रहा है। इसे चिल्लई कलां कहते हैं। यह 21 दिसंबर से शुरू हुआ है। इसकी वजह से यहां बर्फबारी होती है।
यह तस्वीर twitter पर Usman Khurshid ने शेयर करते हुए लिखा-ब्लैक एंड व्हाइट के साथ प्रकृति का खेल।
IMD के अनुसार 14 जनवरी तक देश के मध्य व आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से चली हवा के कारण निर्मित सिस्टम से विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में बारिश की संभावना है। यह तस्वीर शिमला की है। फोटो क्रेडिट-ANI