- Home
- National News
- Weather report: बर्फ से लदी कश्मीर की वादियां; उत्तराखंड में भी गिरी बर्फ, नए साल में बढ़ेगी ठिठुरन
Weather report: बर्फ से लदी कश्मीर की वादियां; उत्तराखंड में भी गिरी बर्फ, नए साल में बढ़ेगी ठिठुरन
- FB
- TW
- Linkdin
कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। इसकी वजह से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ेगी। यहां कई जगहों पर तापमान जीरो से नीचे चला गया है।
IMD के अनुसार नये साल पर पश्चिम विक्षोभ के कारण शीतलहर के आसार हैं। 5 जनवरी से तापमान में गिरावट होगी। हालांकि 26 दिसंबर से मौसम बदलेगा।
कश्मीर वर्तमान में 40 दिनों की सबसे कठिन सर्दियां चल रही हैं। इसे स्थानीय रूप से 'चिल्लई कलां' कहते हैं। इसमें 20 दिनों तक चलने वाला 'चिल्लई खुर्द' और 10 दिनों तक चलने वाला 'चिल्ला बच्चा' होता है।
मौसम विभाग के मुताबिक दूसरा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 26 दिसंबर को प्रवेश करेगा। इसके असर से 29 दिसंबर के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा कुछ जगहों पर हो सकती है। बर्फबारी भी संभावित।
जम्मू-कश्मीर में 26 से 28 दिसंबर तक बर्फबारी होने की संभावना है। गुरुवार और शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है
स्काईमेट वेदर(Skymet Weather) के मौसम विज्ञानी महेश पलावत के अनुसार पश्चिम विक्षोभ अगले आठ दिनों तक एक्टिव रहेगा। इससे दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। जब इसका असर खत्म होगा, तो कोहरा बढ़ेगा। क्रिसमस तक कश्मीर घाटी और उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होगी।
पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बन्स (Western Disturbance) भूमध्यरेखा-क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली वह बाह्य- उष्ण कटिबंधीय आंधी(extra-tropical storm) है, जो सर्दी में भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमोत्तर भागों में अकस्मात बारिश ले आती है। यह बारिश मानसून की बरसात से भिन्न होती है।
फोटो क्रेडिट- Rashid Ahmad, Bilquis Shah, Bilal Bhadur