- Home
- National News
- Amazing Photos: खून जमा देने वाली सर्दी में भी 'ड्यूटी' के लिए जोश बरकरार, 17 तक चलती रहेगी शीतलहर
Amazing Photos: खून जमा देने वाली सर्दी में भी 'ड्यूटी' के लिए जोश बरकरार, 17 तक चलती रहेगी शीतलहर
- FB
- TW
- Linkdin
मौसम विभाग के अनुसार,उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड के कई हिस्सों में हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बिजली कड़केगी और ओले गिर सकते हैं।
यह तस्वीर Bandipora First(@BandiporaFirst) के twitter पेज से ली गई है। इसमें लिखा गया-उत्तरी कश्मीर की गुरेज घाटी में अत्यधिक ठंड और बर्फबारी का सामना करते हुए 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के 700 से अधिक बच्चों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित स्कूलों और अन्य केंद्रों में अपनी कोविड टीकाकरण खुराक प्राप्त की।
मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आजकल में हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
यह तस्वीर नाज़ाकेत राथर(@RatherNazaket) के twitter पेज से ली गई है। इसमें लिखा गया-श्रीनगर से 75 किलोमीटर दूर दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के सेडाव इलाके में शुक्रवार को भारी बर्फबारी हुई।
IMD के अनुसार, अगले 4-5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्राइकल, केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। यह तस्वीर नाज़ाकेत राथर(@RatherNazaket) के twitter पेज से ली गई है।
IMD के अनुसार, अगले 4-5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्राइकल, केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है।
कश्मीर के बांदीपोरा की यह तस्वीर Nasir Khuehami के twitter पेज से ली गई है। फोटो क्रेडिट-अशरफ
मौसम विभाग के अनुसार, 16 जनवरी तक तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। आज मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
शिमला की यह तस्वीर सुनील ठाकुर के twitter पेज से ली गई है।
यह तस्वीर UttarakhandLandOfGods के twitter पेज पर शेयर की गई है। यह तुंगनाथ मंदिर की है। इसे सचिन अग्रवाल ने 11 जनवरी, 2022 को खींचा। दूसरी तस्वीर Mohd Abdullah के twitter पेज से ली गई है। यह उत्तराखंड के मसूरी का दृश्य है।