MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • National News
  • Lockdown 4.0: कैसा होगा? कहां छूट,कहां नहीं, आपके शहर को क्या मिलेगा? सरकार कर रही है यह तैयारी

Lockdown 4.0: कैसा होगा? कहां छूट,कहां नहीं, आपके शहर को क्या मिलेगा? सरकार कर रही है यह तैयारी

नई दिल्ली. देश भर में जारी कोरोना संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। लॉकडाउन के तीसरे चरण की मियाद 17 मई को पूरी हो रही है। जिसके बाद सरकार लॉकडाउन 4.0 की तैयारी है। हालांकि इस बार उम्मीद की जा रही है कि सरकार बड़ी राहत दे सकती है। इसमें सरकार कई गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत दी जा सकती है। जिसका इशारा खुद पीएम मोदी कर चुके हैं। हालांकि, इसमें भी स्कूल, कॉलेज, मॉल और सिनेमाघर खोलने की इजाजत नहीं होगी, कुछ इलाकों में शैलून खोलने की इजाजत मिल सकती है। साथ ही गैर-जरूरी सामानों की डिलीवरी भी शुरू हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस बार सरकार किन राज्यों में क्या-क्या छूट दे सकती है। 

6 Min read
Asianet News Hindi
Published : May 16 2020, 12:02 PM IST| Updated : May 16 2020, 12:17 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
114

सीएम केजरीवाल चाहते हैं इकनॉमिक एक्टिविटी को शुरू किया जाए
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें दिल्ली के लोगों की तरफ से फीडबैक मिला है। उनके आधार पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग चाहते हैं कि संक्रमण जोन में भी कुछ इकनॉमिक एक्टिविटी शुरू हों। उन्होंने कहा कि दिल्ली से कुछ प्रतिबंध हटाने चाहिए, जिसके सभी इलाकों को रेड जोन में रखा गया है। दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8895 हो गई है। जबकि अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है। 

214

केरल चाहता है पर्यटन शुरू हो
केरल की सरकार ने केंद्र सरकार को दिए अपने सुझाव में मांग किया है कि यह पर्यटन को शुरू किया जाए। यह एक ऐसा राज्य है, जिसकी सबसे अधिक आय पर्यटन से होती है। राज्य ने मांग की है कि लॉकडाउन 4.0 में मेट्रो सेवाएं, लोकल ट्रेनें, घरेलू उड़ानें, रेस्टोरेंट और होटल खुलने चाहिए। केरल में ही कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था और राज्य ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बेहद अहम भूमिका निभाई है। यहां अब तक 577 मामले सामने आए थे, जिसमें से 493 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस से सिर्फ 4 लोगों की मौत हुई है।

314

कर्नाटक में रेस्टोरेंट-होटल खोलना चाहती है सरकार
कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन 4.0 के लिए अपने सुझाव में कहा है कि कि राज्य में रेस्टोरेंट, होटल और जिम खुलने चाहिए। कर्नाटक में 959 एक्टिव मामले हैं और करीब 1518 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। बता दें कि पिछले ही हफ्ते राज्य सरकार ने पब और बार को शराब बेचने की इजाजत दी थी, लेकिन सिर्फ टेक अवे सिस्टम के तहत।

414

आंध्र प्रदेश में पब्लिक एक्टिविटी शुरू करने का प्रस्ताव
आंध्र प्रदेश ने केंद्र को दिए अपने सुझाव में मांग किया है कि  नॉन-कंटेनमेंट जोन में सभी इकनॉमिक और पब्लिक एक्टिविटी शुरू की जाए। हालांकि गाइडलाइन गृहमंत्रालय जारी करेगा, अब देखना है कि राज्य सरकार की इस मांग पर कितना बल दिया जाता है। बता दें कि यहां अब तक 2100 से भी अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं और करीब 11,500 लोग क्वारंटीन में हैं।
 

514

तमिलनाडु में कंटेनमेंट जोन में भी खुलें दुकानें
राज्य ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन में भी इकनॉमिक एक्टिविटी फिर से शुरू होनी चाहिए। हालांकि, राज्य में पिछले दिनों में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। एक सब्जी मार्केट से ही करीब 2600 मामले सामने आए हैं। राज्य में सोमवार से काफी बड़ी रियायतें दिए जाने की घोषणा की जा चुकी है। साथ ही वर्किंग आवर बढ़ाने और फैक्ट्रियां खोले जाने की रियायत भी सोमवार से मिलेगी। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 
 

614

गुजरात में अरबन सेंटर्स में शुरू हो आर्थिक गतिविधियां 
लॉकडाउन 4.0 में गुजरात सरकार चाहती है कि वहां के सभी अरबन सेंटर्स में सारी इकनॉमिक एक्टिविटी शुरू हों। हालांकि, अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा जैसे शहरों में बहुत सारे कोरोना मामले सामने आए हैं। सिर्फ अहदाबाद में ही गुजरात के 70 फीसदी मामले हैं। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 9932 हो गई है। जबकि अब तक 606 लोगों की मौत हो चुकी है। 

714

महाराष्ट्र में नियम शर्तों के साथ खुलेंगे उद्योग
कोरोना के संक्रमण से सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है। सरकार ने कुछ नियम शर्तों के साथ उद्योगों को खोलने की इजाजत दी है। हालांकि, हालात बुरे होने की वजह से कुछ खास छूट नहीं मिल पाएगी। लॉकडाउन 4.0 में सरकार आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की कोशिश में हैं।  

814

बिहार, झारखंड, ओडिशा चाहते हैं सबकुछ रहे पूरी तरह से बंद 
लॉकडाउन 4.0 के लिए बिहार, झारखंड, ओडिशा का अलग ही प्लान है। यहां की सरकारें चाहती हैं कि सब कुछ पूरी तरह से बंद रहे, कोई रियायत ना दी जाए। इन राज्यों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो घोषणा भी कर दी है कि वहां 31 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। हालांकि, जिलों के पास अधिकार होगा कि वह कुछ रियायतें दे सकें।

914

असम ने सब केंद्र पर छोड़
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि सख्त लॉकडाउन होना चाहिए, लेकिन ये भी साफ कर दिया है कि इस मामले में केंद्र जो भी फैसला करेगा उन्हें मंजूर होगा। 

1014

अब सिर्फ कंटेनमेंट एरिया तक ही सीमित होगी सख्ती?
देश में कहीं भी स्कूल, कॉलेज, मॉल और सिनेमा घरों को खोलने की इजाजत नहीं होगी लेकिन कोविड-19 कंटेनमेंट एरियाज को छोड़कर सैलून, नाई की दुकानें और चश्मों की दुकानों को रेड जोन में खोलने की मंजूरी दी जा सकती है। साथ ही, ई-कॉमर्स कंपनियों को कंटेनमेंट जोन को छोड़कर हर जगह गैर-जरूरी सामानों की डिलिवरी की अनुमति मिल सकती है।

1114

गृह मंत्रालय जारी करेगा गाइडलाइंस
केंद्र सरकार में बंद में छूट को लेकर चल रही बातचीत की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन 4 में पहले के चरणों की अपेक्षा लोगों को ज्यादा छूट मिलेगी और इस दौरान ग्रीन जोन को पूरी तरह खोल दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि ऑरेंज जोन में बेहद कम बंदिश होगी जबकि रेड जोन के कंटेनमेंट एरियाज में ही सख्त पाबंदियां होंगी। हालांकि, अंतिम दिशा निर्देश राज्य सरकारों से मिले परामर्श का अध्ययन करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी किये जाएंगे। राज्य सरकारों और केंद्र शासित के प्रशासकों से शुक्रवार तक अपनी सिफारिशें देने को कहा गया था।

1214

रेलवे और घरेलू उड़ानों पर धीरे-धीरे छूट
रेलवे और घरेलू उड़ानों के क्रमिक और आवश्यकता आधारित संचालन को अगले हफ्ते से मंजूरी मिलने की संभावना है लेकिन दोनों ही सेक्टरों के पूरी तरह खुलने की तत्काल संभावना नहीं है। सूत्रों के मुताबिक बिहार, तमिलनाडु, कर्नाटक उन राज्यों में शामिल थे जो नहीं चाहते हैं कि ट्रेन और हवाई सेवाओं को पूरी तरह बहाल किया जाए, कम से कम मई के अंत तक को नहीं ही।

1314

ऑटो रिक्शा और टैक्सी सर्विस हो सकती है शुरू
रेलवे दिल्ली से 15 स्थानों के लिये पहले ही विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर चुका है और इसके अलावा बंद की वजह से देश के अलग-अलग इलाकों में फंसे प्रवासी कामगारों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए सैकड़ों 'श्रमिक विशेष' ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है। वहीं, एअर इंडिया भी 'वंदे भारत मिशन' के तहत बंद की वजह से विदेश में फंसे हजारों भारतीयों की वापसी के लिए अभियान में जुटा है। स्थानीय ट्रेन, बस और मेट्रो सेवा का रेड जोन के नॉन-कंटेनमेंट एरियाज क्षेत्रों में सीमित क्षमता में परिचालन शुरू हो सकता है। रेड जोन में ऑटो और टैक्सियों को भी यात्रियों की सीमित संख्या के साथ संचालन की इजाजत मिल सकती है।
 

1414

ऑड-ईवन पॉलिसी से खुलेंगी बाकी दुकानें?
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि इनमें से अधिकतर सेवाओं की जिले के नॉन-कंटेनमेंट जोन में ही इजाजत होगी और राज्य सरकार इन्हें फिर से खोलने पर फैसला कर सकती हैं। ऑरेंज और रेड जोन में बाजार को खोलने का अधिकार राज्य सरकारों को दिया जा सकता है जो गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानों को खोलने के लिए ऑड-ईवन नीति अपना सकती हैं। रेड जोन में कंटेनमेंट एरियाज को छोड़कर गैर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों को इजाजत दी जा सकती है। ग्रीन और ऑरेंज जोन में पहले ही ई-कॉमर्स कंपनियों की ओर से गैर-जरूरी वस्तुओं की बिक्री की इजाजत है।

About the Author

AN
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।

Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved