- Home
- National News
- 'कटे हुए गाल, होंठों पर खून, निकाल लिए थे अंदरूनी अंग; लग रहा था जानवरों के पास से लौटी है बेटी'
'कटे हुए गाल, होंठों पर खून, निकाल लिए थे अंदरूनी अंग; लग रहा था जानवरों के पास से लौटी है बेटी'
| Published : Feb 17 2020, 05:28 PM IST
'कटे हुए गाल, होंठों पर खून, निकाल लिए थे अंदरूनी अंग; लग रहा था जानवरों के पास से लौटी है बेटी'
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
किसके पास क्या हैं विकल्प? मुकेश- कोई विकल्प नहीं। विनय की दया याचिका और क्यूरेटिव पिटीशन खारिज हो चुकी है। अक्षय की क्यूरेटिव और दया याचिका खारिज हो चुकी है। वहीं, पवन के पास अभी क्यूरेटिव और दया याचिका के दोनों विकल्प बचे हैं।
28
निर्भया की मां आशा देवी पांडे ने बताया कि जब उन्हें पुलिस ने पहली बार फोन किया तो उन्हें लगा कि मामली एक्सीडेंट हुआ है। बेटी जल्द ही ठीक हो जाएगी। कोई बड़ी बात नहीं है।
38
निर्भया की मां जब अस्पताल पहुंची तो बेटी की हालत देखकर दंग रह गईं। उन्होंने बताया, जब मैं बेटी को देखने के लिए अस्पताल पहुंची तो दंग रह गई। कोई जानवर भी कहीं ज्यादा दया दिखाता।
48
निर्भया की मां ने बताया, दरिदों ने इतनी ताकत से उसके बाल खींचे थे कि गर्दन के पास उसके सिर की चमड़ी उखड़ गई थी।
58
आशा देवी पांडे ने बताया कि बेटी के गालों पर काटे जाने के निशान थे।
68
निर्भया के होंठों पर केवल खून ही खून दिखता था।
78
'उन लोगों ने उसकी जांघों पर लोहे की छड़ से इतना मारा था कि जांघें बुरी तरह सूज गई थीं'
88
16 दिसंबर, 2012 की रात में 23 साल की निर्भया से दक्षिण दिल्ली में चलती बस में 6 लोगों ने दरिंदगी की थी। साथ ही निर्भया के साथ बस में मौजूद दोस्त के साथ भी मारपीट की गई थी। दोनों को चलती बस से फेंक कर दोषी फरार हो गए थे। इसके बाद निर्भया का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चला था। जहां से उसे सिंगापुर के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था। 29 दिसंबर को निर्भया ने सिंगापुर के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।