- Home
- National News
- ठंड का कोहराम, 6 हजार से ज्यादा ट्रेनें हुईं रद्द, 4 प्रदेशों में रहा घना कोहरा, विजिबिलिटी भी कम
ठंड का कोहराम, 6 हजार से ज्यादा ट्रेनें हुईं रद्द, 4 प्रदेशों में रहा घना कोहरा, विजिबिलिटी भी कम
नई दिल्ली. देशभर में ठंड ने करवट बदल दी है। लोगों को इससे काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, घने कोहरे के कारण लोगों को यातायात में परेशानी उठानी पड़ रही है। दिल्ली, हरियाणा समेत चार प्रदेशों में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी में कमी देखने को मिली है। कम विजिबिलिटी के कारण ट्रेन, सड़क और फ्लाइट्स में काफी रुकावटें देखने को मिल रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
कोरोना वायरस के कारण देश में पहले से ही कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, अब खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण भी कई ट्रेनों को आज रद्द किया गया है। देश में आज 6 हजार से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।
कुल रद्द ट्रेनों की संख्या 6318 बताई जा रही है। इसके अलावा 9 ट्रेनों को आशिंक तौर पर रद्द किया गया है। वहीं, आज एक ट्रेन को रिशेड्यूल किया गया है।
इसके अलावा 5 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। जिन ट्रेनों को रिशेड्यूल और उनका रूट भी डायवर्ट किया गया है। इसकी जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए। क्लिक
वहीं, खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स पर भी काफी असर देखने के लिए मिल रहा है। विमान कंपनी स्पाइसजेट के हवाले से बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, वाराणसी, धर्मशाला और शिरडी की उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।
ऐसे में यात्री यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें। इसके अलावा घने कोहरे के कारण सड़क यातायात भी प्रभावित देखने को मिला है। कम विजिबिलिटी के कारण सड़कों पर यातायात धीमा हो गया है।
वहीं, मध्य रेलवे के हवाले से बताया जा रहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी से सातों दिन पटरी पर दौड़ेगी। पहले ये ट्रेनें हफ्ते में चार दिन ही चलती थीं।
मध्य रेलवे ने ये भी कहा कि रास्ते में ठहराव और डिब्बे में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि बढ़े हुए फेरों के लिए बुकिंग 14 जनवरी से शुरू की जाएगी।