- Home
- Sports
- Other Sports
- Asian Boxing Championships: फाइनल में हारीं मैरीकॉम, पूजा ने जीता गोल्ड, सीरीज में महिलाओं ने हासिल की 10 मैडल
Asian Boxing Championships: फाइनल में हारीं मैरीकॉम, पूजा ने जीता गोल्ड, सीरीज में महिलाओं ने हासिल की 10 मैडल
- FB
- TW
- Linkdin
गोल्ड जीतने वाली अकेली भारतीय महिला
भारत की महिला मुक्केबाज और डिफेंडिंग चैंपियन पूजा रानी (75 किग्रा) एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने वाली अकेली भारतीय महिला मुक्केबाज बनी हैं। उनका सामना उज्बेकिस्तान की मुक्केबाज मावलुदा मूवलोनोवा हुआ। पूजा ने बहुत तेज और दिमाग से खेल खेलकर मावलुदा को 5-0 से करारी शिकस्त दी और लगातार दूसरी बार गोल्ड मैडल जीता। उन्होंने अपने अद्भुत प्रदर्शन के लिए $10,000 (लगभग 7,24,140 रुपये) भी मिले हैं। बता दें कि, इस साल वह ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर चुकी हैं।
मैरीकॉम को मिला सिल्वर
38 साल की दिग्गज महिला बॉक्सर और छह बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51किग्रा) को इस साल सिल्वर मैडल से संतोष करना पड़ा है। ओलंपिक के लिए जाने वाली मैरी कॉम को कजाकिस्तान की नाजिम कयज़ैबे ने 2-3 के हराया।
भारत को मिले 2 और सिल्वर
मैरीकॉम के आलवा भारत को 2 और सिल्वर मैडल मिले हैं। लालबुत्साईही (64 किग्रा) और अनुपमा (81+ किग्रा) ने भी सीरीज में दूसरा स्थान हासिल किया। लालबुत्साईही को भी 2-3 से कजाख की मिलाना सफरोनोवा से हार मिली। वहीं, अनुपमा कजाकिस्तान की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन लज्जत कुंगेइबायेवा से 3-2 से हार गई और सिल्वर मैडल जीता। सिल्वर जीतने वाली तीनों महिला पहलवानों को $5,000 (लगभग 3,62,070 रुपये) भी मिले हैं।
6 ब्रॉन्ज मैडल भारतीय महिलाओं ने जीते
भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), जैस्मीन (57 किग्रा), साक्षी चौधरी (64 किग्रा), मोनिका (48 किग्रा) और स्वीटी (81 किग्रा) ने सेमीफाइनल में हार के बाद ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया। ब्रॉन्ज जीतने वाली बॉक्सर्स को $2500 (लगभग 1,81,035 रुपये) मिले हैं।
सोमवार को पुरुष मुक्केबाजों का फाइनल
सोमवार को अमित पंघाल (52 किग्रा), शिव थापा (64 किग्रा) और संजीत (91 किग्रा) पुरुषों के फाइनल में भिड़ेंगे। पंघाल का सामना मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन उज्बेकिस्तान के शाखोबिदीन जोइरोव से होगा। शिप थापा का मुकाबला मंगोलिया के बातरसुख चिनजोरिग से होगा, जो एशियाई खेलों के सिल्वर मैडल विजेता हैं। वहीं, संजीत कजाख के दिग्गज वासिली लेविट से भिड़ेंगे, जो महाद्वीपीय शोपीस में अपने चौथे गोल्ड मैडल का पीछा कर रहे हैं।
150 बॉक्सरों में भारत को बेहतरीन प्रदर्शन
कोविड -19 महामारी के बाद यह पहली अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता है। जिसमें भारत, उज्बेकिस्तान, फिलीपींस और कजाकिस्तान के अलावा 17 देशों के 150 बॉक्सर्स ने हिस्सा लिया। भारत ने इस पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
एशियाई चैंपियनशिप में भारत का दबदबा
एशियाई चैम्पियनशिप में भारत का अब तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन 2019 में बैंकॉक में देखने को मिला था, जहां उन्होंने दो गोल्ड के साथ 13 मैडल हासिल किए थे। इस बार भारत इससे ज्यादा मैडल जीतने वाला है। 10 मैडल भारतीय महिलाएं जीत चुकी हैं और पुरुषों का फाइनल 31 मई को होना है।