- Home
- Sports
- Other Sports
- Tokyo Paralympics: इस तरह भारत के खाते में आए तीन मेडल, निषाद का जंप ने ऐसे रचा इतिहास
Tokyo Paralympics: इस तरह भारत के खाते में आए तीन मेडल, निषाद का जंप ने ऐसे रचा इतिहास
टोक्यो. टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) में रविवार का दिन भारत के लिए यादगार रहा। भारत के खाते में आए तीन मेडल आए। टेबल टेनिस में सबसे पहले भाविना बेन पटेल ने सिल्वर मेडल जीता उसके बाद मेंस T47 हाई जंप में निषाद कुमार ने 2.06 मीटर की जंप के साथ सिल्वर मेडल जीता। वहीं, डिस्कस थ्रो में विनोद कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। आइए फोटो में देखते हैं मेडल जीतने के लिए इन खिलाड़ियों ने कितनी मेहनत की।
- FB
- TW
- Linkdin
भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन हसमुखभाई पटेल (Bhavina Patel) ने रविवार को टोक्यो मेट्रोपॉलिटन जिमनैजियम में महिला एकल - वर्ग 4 में चीन की झोउ यिंग (Zhou Ying) से गोल्ड मेडल मैच में 3-0 से हारकर सिल्वर मेडल जीता। मेडल जीतने के बाद वो भावुक हो गईं।
दीपा मलिक को अपना मेडल दिखाती भाविनाबेन हसमुखभाई पटेल। भाविना पटेल मेहसाणा के वडनगर में सुंधिया की रहने वाली हैं। 34 वर्षीय भाविनाबेन पटेल व्हीलचेयर पर ही टेबल टेनिस खेलती हैं। वह 4 की कैटेगिरी में आती हैं। इस कैटेगिरी के खिलाड़ियों के पास बैठने का उचित संतुलन होता है और उनके हाथ पूरी तरह से काम करते हैं। हालांकि, उनकी जिंदगी में यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह 1 साल की थी। इसके बाद उनकी पूरी जिंदगी व्हीलचेयर पर ही गुजरी।
सिल्वर मेडल जीतने के बाद निषाद कुमार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बात की। उन्हें जीत की बधाई दी। इसके साथ ही निषाद ने खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करने के लिए पीएम मोदी की सराहना की।
रविवार को दूसरा मेडल निषाद कुमार ने दिलाया। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के रहने वाले निषाद कुमार बेंगलुरु के कोचिंग कैंप में महीनों तक कड़ी मेहनत की है।
मेंस T47 हाई जंप में निषाद कुमार ने 2.06 मीटर की जंप के साथ सिल्वर मेडल जीता। निषाद ने 2.06 मीटर की कूद लगाई। उन्होंने यह कूद दूसरे प्रयास में लगाई। निषाद ने साल 2019 में खेलों में डेब्यू किया था। पैरालिपिंक सिल्वल मेडल जीतते हुए उन्होंने एशियन रेकॉर्ड की बराबरी भी कर दी। यह निषाद कुमार का व्यक्तितगत बेस्ट प्रदर्शन है।
रविवार को देश को तीसरा मेडल डिस्कस थ्रो में मिला। भारत के खिलाड़ी विनोद कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।