- Home
- States
- Other State News
- उत्तराखंड सरकार ने खेली क्रिकेट: विधायक ने फेंकी गेंद तो मंत्रियों ने मारे छक्के, मुकाबले में CM पुष्कर घायल
उत्तराखंड सरकार ने खेली क्रिकेट: विधायक ने फेंकी गेंद तो मंत्रियों ने मारे छक्के, मुकाबले में CM पुष्कर घायल
- FB
- TW
- Linkdin
देहरादून में ये मैच मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने आयोजित किया था, जिसमें एक तरफ युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या की टीम थी और दूसरी तरफ पुष्कर सिंह धामी की टीम थी।
देहरादून की अभिमन्यु क्रिकेट एकादमी में खेले गए इस मुकाबले में मुख्यमंत्री की टीम ने जीत हासिल की। बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा ने भी इस मैच की जानकारी शेयर की है। इसके अलावा, बीजेवाइएम के ट्वीट अकाउंट पर भी तस्वीरें शेयर की गई हैं।
भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा के मुताबिक, पुष्कर सिंह धामी की टीम ने इस मैच में 7 ओवर में 49 रन बनाए बनाए। खुद मुख्यमंत्री 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी BJYM 11 सिर्फ 4 रन से ये मैच हार गई। BJYM 11 निर्धारित 7 ओवर में एक विकेट खोकर 45 रन बना पाई।
इस मैच में सरकार की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कमान संभाली, जबकि उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, यतीश्वरानंद, विधायक सहदेव पुण्डीर, अपर मुख्य सचिव अभिनव कुमार, एसएसपी देहरादून समेत सीएम स्टाफ के कई खिलाड़ी शामिल रहे।
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। धामी ने कहा कि भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के लाल ऋषभ पंत को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन- स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘राज्य ब्रांड एंबेसडर’ नियुक्त किया है।
राज्य सरकार के इस फैसले पर पंत ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उत्तराखंड के लोगों में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में देश को गौरवान्वित करने की क्षमता है।
पंत ने कहा कि मुझे उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनने का अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सर का धन्यवाद।
मैं इस संदेश को फैलाने की पूरी कोशिश करूंगा और खुश हूं कि आप एक स्वस्थ भारत की दिशा में ये कदम उठा रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मैं रुड़की के एक छोटे से शहर से आता हूं, मुझे विश्वास है कि यहां के लोग जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में देश को गौरवान्वित करने की क्षमता रखते हैं।