विधवा बहू ने भरी दुबारा मांग और फिर बुजुर्ग सास का पीटने भेज दिए गुंडे
First Published Nov 25, 2020, 5:51 PM IST
चंडीगढ़. सास और बहू को लेकर अकसर झगड़े की खबरें आती हैं, लेकिन यहां बुजुर्ग सास को अपनी बहू से ढेरों उम्मीदें थीं। 85 वर्षीय कुलविंदर कौर ने 9 साल पहले अपने बड़े बेटे अवतार सिंह की शादी बलबीर कौर से की थी। शुरुआत में सबकुछ बढ़िया चला, लेकिन 2017 में अवतार सिंह की मौत के बाद जैसे बहू का मिजाज बदल गया। उसने दूसरी शादी कर ली। सास को इससे कोई तकलीफ नहीं हुई। लेकिन अब बहू जमीन-जायदाद पर अपना कब्जा जताने सास को गुंडों से पिटवाने लगी है। ऐसा आरोप बुजुर्ग सास ने लगाया है। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि पुलिस ने भी इसे घरेलू मामला कहकर दोनों के खिलाफ मामूली धाराओं में केस दर्ज कर लिया। अब बुजुर्ग महिला ने पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह और DGP दिनकर गुप्ता के को शिकायती ईमेल भेजा है। जानिए पूरा मामला...

कुलविंदर सिंह को दिल की बीमारी है। वे पेसमेकर पर जिंदा हैं। उनके पति गुरमीत सिंह, निवासी मेहली, तहसील बंगा, जिला शहीद भगत सिंह नगर की मौत हो चुकी है। बुजुर्ग के दोनों बेटों अवतार सिंह व जुझार सिंह की भी मौत हो चुकी है। बुजुर्ग ने अपनी प्रॉपर्टी छोटे बेटे की बेटी के नाम कर रखी है। 2017 में जब अवतार सिंह की मौत हुई, तो 2 महीने बाद ही बहू बलबीर कौर ने अमेरिका में रह रहे हरजिन्दर सिंह से दूसरी शादी कर ली। अब बहू प्रॉपर्टी के लिए उन्हें परेशान कर रही है। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में..

बुजुर्ग महिला का आरोप है कि 15 नवंबर को उसकी बहू ने गुंडे भेजकर उसे पिटवाया। ठंड के बावजूद उसे घर से बेघर कर दिया। SSP अलका मीणा ने उन्हें SDM को आवेदन देने को कहा। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। आगे पढ़ें इसी खबर के बारे में
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं?