- Home
- States
- Punjab
- अन्नदाता की हुंकार: ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर किसान, पंजाब-हरियाणा बार्डर सील..चप्पे-चप्पे पर पुलिस
अन्नदाता की हुंकार: ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर किसान, पंजाब-हरियाणा बार्डर सील..चप्पे-चप्पे पर पुलिस
- FB
- TW
- Linkdin
रविवार सुबह से ही दोनों राज्यों के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर पंचकूला-जमुनानगर हाईवे पर जाम लगा दिया है। जहां भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष किसन हाईवे पर बैठ गए हैं। उनमें केंद्र सरकार के किसानों वाले काले कानून के खिलाफ गुस्सा है।
इस मामले में अंबाला के एसपी अभिषेक जोरवाल का कहना है कि किसान धीरे-धीरे उग्र हो रहे हैं, उनको रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। यहां के भारतीय किसान यूनियन के कहने पर किसान विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं। हालांकि हमारे पास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं, हम किसी भी तरह की कोई घटना नहीं होने देंगे।
बता दें कि सुबह पंजाब युवा कांग्रेस भी इन विधेयकों के खिलाफ पंजाब से दिल्ली तक ‘ट्रैक्टर रैली’ निकाल रही है। रैली मोहाली जिले से शुरू हुई और राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंबाला की तरफ निकाली गई। लेकिन हाइवे पर पहले से मौजूद भारी पुलिस बल ने इनको रोक लिया।
दरअसल शुक्रवार को केंद्र सरकार के कृषि संबंधी विधेयकों का विरोध में पंजाब के एक किसान प्रीतम सिंह ने जहर खा लिया था। जिसके बाद से राज्य के सभी किसानों ने विरोध करने की सरकार को चेतावनी दी थी। उनका कहना था कि अगर बिल पास हुआ तो वह सड़कों पर चक्काजाम करेंगे।
राज्यसभा में पास होने से पहले ही हरियाणा पुलिस बवाल और प्रदर्शन को देखते हुए सतर्क हो गई। जिसके चलते किसानों से आने से पहले हाइवे पर पुलिस तैनात हो गई।
तस्वीर में देख सकते है ंकि महिला पुलिसकर्मी की भी हाइवे पर तैनाती की गई है।
हरियाणा के जो हाइवे बंद हैं उनमें फतेहाबाद-सिरसा नेशनल हाइवे, बरवाला में पंचकूला यमुनानगर हाइवे बंद, अंबाला हाइवे बंद
क्या है यह किसानों वाला बिल
कृषि सुधारों के लिए द फार्मर्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स (प्रमोशन एंड फेसिलिटेशन) बिल 2020; द फार्मर्स (एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन) एग्रीमेंट ऑफ प्राइज एश्योरेंस एंड फार्म सर्विसेस बिल 2020 और द एसेंशियल कमोडिटीज (अमेंडमेंट) बिल 2020 लाया गया है।