- Home
- States
- Punjab
- लॉकडाउन क्या होता है..शहर के लोगों को गांव से सीखना चाहिए.. देखिए कुछ ऐसी ही तस्वीरें...
लॉकडाउन क्या होता है..शहर के लोगों को गांव से सीखना चाहिए.. देखिए कुछ ऐसी ही तस्वीरें...
अमृतसर (पंजाब). पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से जूझ रही है। इस महामारी से निपटने के लिए देशभर में 21 दिनों तक लॉकडाउन किया गया है। लोगों को घर से बाहर निकले के लिए मना किया गया। इससे के लिए हर शहर में पुलिस सड़कों पर सख्त पहरा दे रही है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग नहीं मान रहे हैं और वह बाहर निकल रहे हैं। इन दिनों दिल्ली से लेकर लुधियाना-पानीपत, जयपुर, इंदौर और लखनऊ-पटना में ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। जहां लोग सड़कों पर दिख रहे हैं। लेकिन, गांव में ऐसी तस्वीरें नहीं दिख रही हैं। बल्कि गांववाले इससे निपनटे के लिए किसी बाहरी को घुसने तक नहीं दे रहे हैं। उन्होंने अपने गांव की सीमाएं बंद कर दी हैं।
18

यह तस्वीर हरियाणा के फतेहाबाद जिले के बूंदड़ गांव की है। जहां कुछ ग्रामीण अपने गांव के बाहर लाठी-डंडे लेकर बैठे हुए हैं। ताकि कोई बाहर का आदमी उनके गांव में नहीं घुस पाए।
28
यह तस्वीर पंजाब के एक गांव की है। जहां ग्रामीणों ने अपने गांव की मुख्य सड़क पर ऐसी व्यवस्था की है ताकि कोई ना तो बाहर से आ सके और ना ही बाहर जा सके।
38
यह तस्वीर राजस्थान के सीकर जिले के एक गांव की है। जहां ग्रमीणों ने सड़क को कुछ इस तरह से बंद करके रखा है।
48
ये तस्वीरें बिहार के मुंगेर जिले की हैं। जहां के पाटम गांव के लोगों ने अपनी गली को इस तरह से बंद करके रखा है।
58
यह तस्वीर एमपी के अशोकनगर जिले के अम्बेडकरनगर गावं की है। जहां एक ग्राम प्रधान ने अपने गांव वाले रास्ते को बंद करवा दिया। यही नहीं वहां दो लठैत भी तैनात कर दिए। किसी को भी गांव में आने या फिर गांव से बाहर जाने की परमीशन नहीं है।
68
यह तस्वीर बिहार के एक गाव की बताई जाती है। जिन्होंने कुछ इस तरह से बाहर से आने वालों के लिए इस तरह से व्यवस्था की है ।
78
तस्वीर में देख सकते हैं कि गांव के लोग किस तरह से लॉकडाउन का पालन कर रहे।
88
यह तस्वीर हरियाणा के एक गांव की है।
Latest Videos